‘किसी दबाव में नहीं रोका ऑपरेशन सिंदूर’

विपक्ष का आरोप बेबुनियाद, भविष्य में कोई दुस्साहस हुआ तो अभियान फिर प्रारंभ होगा ः राजनाथ सिंह
Rajnath Singh
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह-
Published on

नयी दिल्ली : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में सोमवार को कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई इसलिए रोकी क्योंकि मिशन से पहले जो उद्देश्य तय किए गए थे, उन्हें पूरी तरह हासिल कर लिया गया। किसी दबाव में ऑपरेशन सिंदूर रोकने का आरोप बेबुनियाद है। किसी क्षेत्र पर कब्जा करना नहीं, इसका उद्देश्य पाकिस्तान द्वारा वर्षों से पाले गए आतंकवाद की नर्सरी का अंत करना था। रक्षा मंत्री ने कहा कि 10 मई की सुबह जब भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के कई एयरफील्ड पर करारा हमला किया तो पाकिस्तान ने हार मान ली और संघर्ष रोकने की पेशकश की लेकिन यह पेशकश इस शर्त के साथ स्वीकार की गई कि यह अभियान सिर्फ रोका जा रहा है, और अगर भविष्य में कोई दुस्साहस हुआ तो अभियान फिर प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में भारत के कितने विमान गिरे, यह पूछने के बजाय विपक्ष को यह पूछना चाहिए कि देश की सेनाओं ने दुश्मन के कितने विमान गिराये और सुझाव दिया कि अभियान की सफलता पर बात की जानी चाहिए।

मोदी आप क्यों झुके ! ः गोगोई

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति 26 बार कह चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया। वे कहते हैं 5 फाइटर जेट गिरे। एक-एक जेट करोड़ों रुपए के हैं। प्रधानमंत्री मोदी बताइए कि युद्ध में कितने लड़ाकू विमान गिरे। अगर पाकिस्तान घुटने टेकने के लिए तैयार था, तो आप क्यों झुके।

Gaourv Gogai
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई

मोदी बोलते नहीं है, कार्रवाई करते हैं

जदयू नेता ललन सिंह ने चर्चा के दौरान कहा िक विपक्ष लगातार कहता आ रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी किसी मुद्दे पर बोलते नहीं है। आप जान लो कि प्रधानमंत्री मोदी बोलते नहीं है, वह सीधे कार्रवाई करते हैं। वो एक्शन से जवाब देते हैं। पूरी दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना की, लेकिन विपक्ष को यह कभी नहीं दिखाई देगा।

Lalan Singh
जदयू सांसद ललन सिंह

पहलगाम हमले के लिए जवाबदेही तय हो : ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में साढ़े 7 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और ऐसे में चार चूहे (आतंकवादी) कैसे आ गए और हमारे लोगों की जान ले ली। जिसकी जवाबदेही बनती है उसपर काईवाई हो, चाहे तो वह उप राज्यपाल हों या आईबी या पुलिस। अगर सरकार यह सोच रही है कि ऑपरेशन सिंदूर से लोग यह विषय भूल जाएंगे तो यह संभव नहीं है। खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, आतंकवाद एवं बातचीत भी साथ-साथ संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार भी पूरी तरह से बंद है और इस स्थिति में दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच के लिए कैसे अनुमति दी जा सकती है? उन्होंने कहा कि उनका जमीर नहीं गंवारा करता कि वह उस क्रिकेट मैच को देखें।

Owaishi
असदुद्दीन ओवैसी

‘आप विपक्ष में बैठे हैं और 20 साल तक वहीं बैठने वाले हैं’

विदेश्‍ा मंत्री जब संसद में उठाए गए सवालों का जवाब दे रहे थे, इस दौरान विपक्ष की टोकाटोकी पर गृहमंत्री शाह ने कहा कि विपक्ष के सदस्य शपथ लेकर सदस्य बनने वाले विदेश मंत्री के बयान पर भरोसा नहीं कर रहे, दूसरे देशों के बयान पर भरोसा करते हैं। इसलिए ये वहां (विपक्ष में) बैठे हैं और 20 साल तक वहां बैठने वाले हैं।

Amit Shah
गृहमंत्री अमित शाह

दुश्मनों की चिता जलाता है नया भारत ः शांभवी

लोजपा सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि यह नया भारत है। यहां आतंकी हमलों के बाद मोमबत्तियां नहीं जलाई जाती, दुश्मनों की चिता जलाई जाती है। दुर्भाग्य इस बात का है कि हमारे देश में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें पहलगाम में मारे गए अपने लोगों से ज्यादा फलीस्तीन में इजराइल के हमलों के लिए दुख होता है क्योंकि इससे उनकी राजनीति को कोई फायदा नहीं होता।

Shambhvee
लोजपा सांसद शांभवी

पाक से पूछो कि भारतीय मिसाइलें कितनी विनाशकारी थीं ः ठाकुर

सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहलगाम हमले के दौरान आतंकियों ने धर्म पूछकर पेंट उतारकर देखा गया फिर हिन्दुओं को मारा था। इन बातों को विपक्ष कभी नहीं बोल सका। भारत ने जब पाकिस्तान में घुसकर तबाही मचाई तो विपक्ष सवाल कर रहा है। अब पाकिस्तान से पूछो कि भारतीय मिसाइलें कितनी विनाशकारी थीं।

Anurag Thakur
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in