खेल निदेशालय ने फिटनेस-फॉर-ऑल कार्यक्रम का किया आयोजन

खेल निदेशालय ने फिटनेस-फॉर-ऑल कार्यक्रम का किया आयोजन
Munmun
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : खेल निदेशालय, अंडमान और निकोबार प्रशासन ने बहुप्रतीक्षित 5 किलोमीटर दौड़ और 3 किलोमीटर वॉकथॉन का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिसमें द्वीप समूह के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ‘फिटनेस-फॉर-ऑल’ के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य एक स्वस्थ जीवन शैली और बेहतर सामुदायिक कल्याण को बढ़ावा देना था। मुख्य सचिव, अंडमान और निकोबार प्रशासन, डॉ. चंद्र भूषण कुमार, आईएएस ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई और 5 किलोमीटर दौड़ में भी भाग लिया, जिससे इस उत्साही कार्यक्रम को महत्व मिला। अंडमान और निकोबार प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी दौड़ में भाग लिया। प्रतिभागी सुबह 5 बजे ही अपने-अपने शुरुआती बिंदुओं पर एकत्र हो गए, जिसमें 5 किलोमीटर की दौड़ चैथम ब्रिज (सॉ मिल गेट) से शुरू हुई और 50 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागियों के लिए 3 किलोमीटर की वॉकथॉन फीनिक्स बे पावर हाउस चौक से शुरू हुई। दोनों कार्यक्रमों का समापन प्रतिष्ठित नेताजी स्टेडियम में हुआ। इस दौरान सभी क्षेत्रों के पुरुष, महिलाएं और बच्चे सहित सैकड़ों नागरिक फिटनेस गियर पहने हुए इस पहल में शामिल हुए। खेल निदेशालय ने पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों के लिए निर्बाध रसद और सुरक्षा सुनिश्चित की। इस पहल को लोगों को अपनी शारीरिक और मानसिक भलाई को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित करने के लिए व्यापक सराहना मिली, जिससे एक स्वस्थ और फिट समुदाय को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता को बल मिला। इस मौके पर अंडमान और निकोबार प्रशासन के मुख्य सचिव डॉ. चंद्र भूषण कुमार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के डीजीपी हरगोबिंदर सिंह धालीवाल और अंडमान और निकोबार प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने 5 किमी दौड़ और 3 किमी वॉकथॉन के विजेताओं को पदक वितरित किए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in