सीआरपीएफ के महानिदेशक ने शहीद सुनील कुमार मंडल के परिजनों से की मुलाकात


सीआरपीएफ के महानिदेशक ने शहीद सुनील कुमार मंडल के परिजनों से की मुलाकात
Published on

मिदनापुर : सीआरपीएफ के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह और सीआरपीएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सीआरपीएफ की 193वीं बटालियन के शहीद सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल के घर पहुंचे और अपनी संवेदना व्यक्त की । उल्लेखनीय है कि सुनील कुमार मंडल 24 मार्च को झारखंड के सिंहभूम जिले के छोटा नागरा क्षेत्र में माओवाद विरोधी अभियान चलाने के दौरान माओवादियों द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में शहीद हो गए थे। इस दिन सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने पश्चिम मिदनापुर जिले के गढ़बेता-2 ब्लॉक व ग्वालतोड़ थाना इलाके के गचौपरा गांव में शहीद सुनील मंडल के घर जाकर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद में सीआरपीएफ अधिकारियों ने उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की। सीआरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि वे परिवार की हर तरह से मदद करेंगे और शहीद सुनील मंडल की याद में गांव में उनकी प्रतिमा स्थापित करेंगे। दिवंगत सुनील मंडल के भाई अमल मंडल ने बताया कि सीआरपीएफ के महानिदेशक और अन्य उच्च अधिकारियों ने आज परिवार से मुलाकात की। चूंकि सुनील मंडल की मृत्यु काम करते समय हुई थी, इसलिए उन्होंने उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का भी वादा किया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in