डिप्लोमा इन टेक्नोलॉजी कोर्स की छात्रा से अश्लील व्यवहार करने का आरोप कर्मचारी पर लगा

डिप्लोमा इन टेक्नोलॉजी कोर्स की छात्रा से अश्लील व्यवहार करने का आरोप कर्मचारी पर लगा
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कूचबिहार : कूचबिहार में एम जे एन मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डिप्लोमा इन टेक्नोलॉजी कोर्स की छात्रा से अश्लील व्यवहार करने का आरोप एक कर्मचारी पर लगा है। इस घटना से इलाके में हलचल मच गयी। वहीं छात्रा के परिवारवालों ने कूचबिहार में एम जे एन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के पास लिखित शिकायत दर्ज करायी है। प्रिंसिपल द्वारा एक कमेटी बनाकर घटना की जांच शुरू किया गया है। जानकारी के अनुसार कूचबिहार में एम जे एन मेडिकल कॉलेज में डिप्लोमा इन टेक्नोलॉजी कोर्स के छात्र छात्राओं के साथ लैबोरेटरी में अश्लील व्यवहार करने का आरोप स्थानीय अधिकारी पर लगा है। आरोप है कि पैथोलॉजी डिपार्टमेंट के लैबोरेटरी मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट अशोक कुमार साहा छात्राओं के साथ अश्लील व्यवहार करते हैं। छात्राओं का हाथ पकड़कर उन्हें विभिन्न तरह के अश्लील बातें कहते हैं। वहीं इसका विरोध करने पर उनके द्वारा छात्राओं को धमकी देने के साथ मारपीटा भी की जाती है। वहीं गुरुवार को भी उन्होंने एक छात्रा का हाथ जबरदस्ती पकड़ लिया, जिसके बाद छात्रा ने इसका विरोध किया तो उन्होंने छात्रा को थप्पड़ मारा दिया। इसके बाद ही उक्त छात्रा के साथ अन्य छात्र-छात्राओं ने घटना का विरोध करते हुए प्रिंसिपल के पास उनके खिलाफ लिखित रूप से शिकायत दर्ज करायी। इसके साथ ही छात्रा के परिवारवालों ने पूरी घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। वहीं इस विषय को लेकर कूचबिहार में एम जे एन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर निर्मल कुमार मंडल ने कहा कि सेंट्रल लैब के एक अधिकारी के खिलाफ दो छात्राओं ने शिकायत की है। उनके खिलाफ पहले भी दूसरे स्टाफ द्वारा दुर्व्यवहार करने का आरोप था, लेकिन पहली बार दो छात्राओं ने उनके खिलाफ अश्लील व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in