राहुल की ‘डिनर डिप्लोमेसी’, 7 को ‘इंडिया’ की बैठक

उपराष्ट्रपति चुनाव में सरकार को ‘अपरहैंड’ देने के मूड में नहीं विपक्ष
rahul_gandhi
Published on

नयी दिल्ली : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार चुनाव और विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) जैसे मुद्दे पर विपक्ष की सरकार को संसद में घेरने लगातार कोशिशों के बीच विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं को सात अगस्त को ‘डिनर’ पर आमंत्रित किया है। बताया जाता है कि ‘डिनर’ पर होने वाली चर्चा के एजेंडा में उपराष्ट्रपति का चुनाव भी शामिल है।

धनखड़ के विकल्प की तलाश

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे देने के बाद जहां सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार ढूंढ रहा है वहीं ‘इंडिया’ भी एक सशक्त उम्मीदवार की तलाश कर रहा है। बिहार में एसआईआर, महाराष्ट्र में मतदाता सूची में हेरफेर, ‘ऑपरेशन सिंदूर’, भारत-अमेरिका व्यापार समझौता और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ की धमकी जैसे मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। इसके अलावा आठ अगस्त को ‘इंडिया’ के नेता संसद से लेकर निर्वाचन आयोग तक मार्च भी करेंगे।

उपराष्ट्रपति चुनाव को दिलचस्प बनाना चाहता है रोचक

संसद का मॉनसून सत्र शुरू के बाद ‘इ।डिया’ की यह दूसरी बैठक होगी। इससे पहले 19 जुलाई को वर्चुअल मीटिंग हुई थी। इसमें 24 सदस्य शामिल हुए। ‘इंडिया’ के सूत्रों के अनुसार विपक्ष ऐसे उम्मीदवार की तलाश कर रहा है जिससे उपराष्ट्रपति का चुनाव रोचक हो जाये। विपक्ष को लगता है कि इस बार का लोकसभा और राज्यसभा का गणित ऐसा है कि यदि कोई दमदार उम्मीदवार उतारा जाये तो मुकाबला पिछली बार की तरह एकतरफा नहीं रहेगा।

यदि विपक्ष बिहार या आंध्र से कोई उम्मीदवार देता है तो..

यदि विपक्ष बिहार या आंध्र प्रदेश से कोई उम्मीदवार उपराष्ट्रपति के लिए देता है तो नीतीश कुमार और चंद्र बाबू नायडू क्या करेंगे यह देखना भी दिलचस्प होगा। एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष एकजुट है और इस एकजुटता का परिचय उपराष्ट्रपति के चुनाव में देना चाहता है। एसआईआर के नाम पर कांग्रेस के साथ तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक भी साथ है क्योंकि उन्हें लगता है कि आने वाले दिनों में उनके राज्यों में भी एसआईआर करवाया जायेगा।

सबकी ‘नजर’ भाजपा के उम्मीदवार पर

उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख़ की घोषणा हो चुकी है और 9 सितंबर को मतदान होगा। जिसमें लोकसभा के 543 सांसद और राज्यसभा के 233 और 12 मनोनीत सांसद भाग लेंगे। ‘इंडिया’ सात अगस्त की बैठक में अपने उम्मीदवार के नाम पर चर्चा करेगा। धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद जो भी उपराष्ट्रपति बनेंगे वे अगले पांच साल तक इस पद पर बने रहेंगे। माना जा रहा है भाजपा इस बार अपने किसी खास नेता को उम्मीदवार बनायेगी जो राज्यसभा का संचालन ‘ठीक’ से कर सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in