

कोलकाता : दिल्ली में जाकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के सामने वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप घोष ने अपना रोष जाहिर किया। इस दिन दिल्ली में वरिष्ठ भाजपा नेता शिवप्रकाश के साथ मुलाकात के बाद दिलीप घोष ने इस ओर इशारा किया। दिल्ली में उन्होंने आराेप लगाया कि पार्टी की बैठक में ही उन्हें कुर्सी नहीं दी जाती थी। यहां उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार को दिलीप घोष को दिल्ली से बुलावा आया था। इसके बाद बुधवार को दिलीप घोष सह पत्नी दिल्ली के लिए रवाना हो गये। वहां उन्होंने भाजपा नेता शिवप्रकाश के साथ बैठक की। बैठक से बाहर निकलकर दिलीप घोष ने कहा, ‘फिलहाल बंगाल को लेकर विशेष कोई जिम्मेदारी नहीं दी गयी है। केंद्रीय कमेटी के गठन के बाद ही इस संबंध में निर्णय लिया जायेगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं सक्रिय हूं। हर रोज टीवी पर मुझे लोग देखते हैं। पार्टी ने पिछले एक साल से मुझे सांगठनिक जिम्मेदारी नहीं दी है। वर्ष 2024 तक मैं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष था, फिर चुनाव आ रहा है। पार्टी मुझे जिम्मेदारी देगी तो मैं अपनी जिम्मेदारियों को निभाऊंगा।’ प्रदेश भाजपा नेतृत्व द्वारा इतने दिनों से उपेक्षा का शिकार होने के कारण उनके मन में कोई क्षोभ है या नहीं, इस सवाल के जवाब में ही दिलीप घोष ने विस्फोटक बयान दिया। पूर्व सांसद ने कहा, ‘इससे पहले भी कई घटनाएं घटी हैं। पार्टी की बैठक में मुझे कुर्सी नहीं दी जाती थी। मैंने तो काम किया है, पार्टी छोड़कर नहीं गया। जिन्होंने मुझसे पार्टी छुड़वानी चाही, उन्होंने काफी कोशिश की है। दिलीप घोष पार्टी छोड़ेगा, ऐसा मैंने कभी नहीं कहा। जिसने पार्टी को खड़ा किया, वह क्यों पार्टी छोड़ेगा ? छुड़वाने की कोशिश करने पर लड़ूंगा।’ दीघा में जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन में जाकर दिलीप घोष को काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा था। इसे लेकर आलोचकों पर करारा हमला बोलते हुए दिलीप घोष ने कहा, ‘मैं तो सबकी प्रशंसा करता हूं। मेरे साथ किसी की दुश्मनी नहीं है। जो बड़ी-बड़ी बातें कहते हैं, उनके नाम पर कई मामले हैं। जिन्हें लेकर इतनी चर्चा है, उनके नाम पर केेस नहीं है ? चाेर-डकैत कहकर जिन्हें प्रमाणित नहीं किया जा सका, उनके पास अगर मैं बैठूंगा तो साबित होगा कि मैं खराब हो गया ? मेरे वहां जाने के कारण पार्टी कार्यकर्ता नहीं बल्कि कुछ लोगों की परेशानी बढ़ गयी थी। ममता बनर्जी मुझे इतनी अहमियत देती हैं, इस कारण लोगों को समस्या होती है।’ यहां उल्लेखनीय है कि आज यानी गुरुवार को दिलीप घोष भाजपा के पश्चिम बंगाल के प्रभारी सुनील बंसल के साथ बैठक कर सकते हैं।