दिलीप घोष की भाजपा में फजीहत होने के बाद पार्टी के कार्यक्रमों को लेकर अब शुभेन्दु अधिकारी ने संभाला मोर्चा

दिलीप घोष की भाजपा में फजीहत होने के बाद पार्टी के कार्यक्रमों को लेकर अब शुभेन्दु अधिकारी ने संभाला मोर्चा
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

खड़गपुर : दीघा के जगन्नाथ मंदिर में जाने की वजह से भाजपा में दिलीप घोष की हो रही भारी फजीहत के बाद अब राज्य भाजपा के अध्यक्ष शुभेन्दु अधिकारी ने पार्टी से सम्बंधित कार्यक्रमों को लेकर अपना मोर्चा संभाल लिया है। 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद हुयी राजनीतिक हिंसा की घटना में मारे गए कुल 57 कर्मियों की स्मृति में भाजपा की ओर से पूर्व मिदनापुर जिला अंतर्गत नंदीग्राम के अलावा पश्चिम मिदनापुर जिले के मिदनापुर शहर में भी गुरुवार की शाम को कार्यक्रम का आयोजन किया गया और मोमबत्ती जुलूस निकाल कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गयी। भाजपा के इस कार्यक्रम की कमान शुभेन्दु अधिकारी ने संभाली। नंदीग्राम और मिदनापुर टाउन में आयोजित भाजपा के इस कार्यक्रम में शुभेन्दु अधिकारी शामिल हुए। इसके अलावा मिदनापुर में आयोजित कार्यक्रम में दिलीप घोष के घनिष्ठ माने जाने वाले जिला भाजपा अध्यक्ष समित कुमार मंडल समेत तमाम नेता और कर्मी भी मौजूद रहे। मीडिया ने दिलीप घोष को लेकर शुभेन्दु अधिकारी से सवाल भी किए, लेकिन शुभेन्दु अधिकारी ने दिलीप घोष के प्रकरण को लेकर कुछ भी टिप्पणी करने से साफ मना कर दिया। मालूम हो कि दीघा के जगन्नाथ मंदिर उद्घाटन समारोह में जाने के बाद दिलीप घोष को पूर्व व पश्चिम मिदनापुर जिले में भाजपा कर्मियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। मिदनापुर टाउन में दिलीप घोष समर्थक भाजपा नेता और कर्मियों को पार्टी के कार्य़कर्ताओं ने ही पीट दिया था। जिससे भाजपा की भी खूब फजीहत हुई । जिसके बाद इस परिस्थिति को देखते हुए अब शुभेन्दु अधिकारी ने दलीय कार्यक्रमों को लेकर अपना मोर्चा संभाला है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in