भारी बारिश से डिगलीपुर में उड़द और मूंग की फसल बर्बाद

भारी बारिश से डिगलीपुर में उड़द और मूंग की फसल बर्बाद

जेडपीएम ने एलजी के कोष से मुआवजे की मांग की
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : डिगलीपुर क्षेत्र में मूसलधार बारिश ने बड़े पैमाने पर खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया है। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों में डिगलीपुर में भारी बारिश के कारण बड़े पैमाने पर खेतों में खड़ी फसल प्रभावित हुई हैं। श्यामनगर, राधानगर, मधुपुर, लक्ष्मीपुर, मिलनग्राम, शिबपुर, आर.के. ग्राम, खुदीराम और पश्चिमसागर जैसे गांवों में भारी बारिश की खबर है। आने वाले दिनों में और अधिक बारिश की भविष्यवाणी के साथ खड़ी फसलों को नुकसान की सीमा बढ़ने की उम्मीद है।

राधानगर निर्वाचन क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य ने यह कहा

राधानगर निर्वाचन क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य महादेव गाइन ने कहा कि बेमौसम भारी बारिश के कारण उड़द, मूंग के साथ ही सब्जियों की खड़ी फसल बर्बाद होने से डिगलीपुर में कृषक समुदाय को भारी नुकसान हुआ है। कथित तौर पर जेडपीएम ने जीपी राधानगर के अंतर्गत प्रभावित कृषि भूमि का दौरा किया और कहा कि दालों, विशेष रूप से उड़द के मामले में किसानों ने खेतों में रखी कटी हुई उड़द के नुकसान की सूचना दी है, जबकि बिना काटी गई उड़द की फसल अब भी खेतों में पड़ी है, जिसे आगे नहीं काटा जा सकता है। इस बीच उन्होंने स्थानीय प्रशासन से डिगलीपुर तहसील के अंतर्गत विभिन्न गांवों में खेतों में खड़ी और काटी गई फसल को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए संबंधित अधिकारियों की एक टीम ग्रामीण इलाकों में भेजने का आग्रह किया है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in