मेट्रो स्टेशनों पर डिजिटल लॉकर व बॉडी रिलैक्सेशन सेवाओं का उद्घाटन

kolkata, metro, railway
उद्घाटन करते मेट्रो रेलवे के जीएम पी. उदय कुमार रेड्डी
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : कोलकाता मेट्रो की ओर से यात्रियों के लिए स्टेशन पर ही मालिश और शारीरिक आराम की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा यात्री अपनी आवश्यक वस्तुएं लॉकर में रखकर भी यात्रा कर सकेंगे। यह आधुनिक सेवा शुक्रवार को कोलकाता मेट्रो के दो स्टेशनों पर शुरू की गयी। इस दिन हावड़ा (ग्रीन लाइन) और एस्प्लेनेड (ब्लू लाइन) मेट्रो स्टेशनों पर डिजिटल लॉकर और आराम कुर्सियों सहित कई आधुनिक सुविधाएं शुरू की गयीं। इन सेवाओं का आधिकारिक उद्घाटन मेट्रो रेलवे के जीएम पी. उदय कुमार रेड्डी ने किया। हावड़ा स्टेशन पर उद्घाटन दोपहर 12.40 बजे और एस्प्लेनेड स्टेशन पर उद्घाटन दोपहर 1.15 बजे हुआ। इस पहल से यात्रियों को अपना सामान डिजिटल लॉकर में सुरक्षित रखने की सुविधा मिलेगी। साथ ही वे बहुत कम लागत में लंबी यात्रा की थकान दूर कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि भविष्य में कोलकाता मेट्रो के अन्य स्टेशनों पर भी ऐसी सुविधाएं शुरू करने की योजना है। उल्लेखनीय है कि यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा और सियालदह स्टेशनों पर पहले ही कई सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं। इनमें पैर की मालिश, शरीर की मालिश, फूड कॉर्नर जैसी कई सेवाएं शामिल हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in