

सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : दूरसंचार विभाग की संचार मित्र योजना के तहत चयनित कॉलेज छात्रों ने डिजिटल एम्बेसडर के रूप में समुदायों में टेलीकॉम सेवाओं, डिजिटल सुरक्षा और तकनीक के जिम्मेदार उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस योजना के अंतर्गत पूरे देश में विभिन्न संस्थानों और कॉलेजों से संचार मित्रों का चयन किया गया है, जो डिजिटल सुरक्षा और साइबर अपराधों के प्रति जनजागरूकता फैलाने के लिए सक्रिय रहते हैं।
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में डॉ. बी.आर. आंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, डॉलीगंज से सात छात्रों को इस चयन प्रक्रिया के माध्यम से संचार मित्र के रूप में चुना गया। इन छात्रों ने 31 दिसंबर 2025 को श्री विजयपुरम में आयोजित वार्षिक आइलैंड टूरिज़्म फ़ेस्टिवल-2025 में सक्रिय भागीदारी की और डिजिटल जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रमों का संचालन किया।
इस अवसर पर छात्रों ने संचार साथी ऐप की प्रमुख विशेषताओं को प्रदर्शित किया और डिजिटल अरेस्ट स्कैम, बैंकिंग धोखाधड़ी तथा केवाईसी फ्रॉड जैसे साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक रोचक और जानकारीपूर्ण नाट्य प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति ने आगंतुकों को डिजिटल सुरक्षा के महत्व और साइबर अपराधों से बचाव के उपायों से परिचित कराया।
प्रस्तुति के बाद संचार मित्रों ने विभिन्न स्टॉलों का भ्रमण किया और वहां उपस्थित लोगों से संवाद कर ऐप के लाभों और डिजिटल सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी साझा की। इससे टेलीकॉम सुरक्षा, साइबर सुरक्षा और तकनीक के जिम्मेदार उपयोग को लेकर लोगों में जागरूकता और बढ़ी।
संचार मित्र योजना का उद्देश्य न केवल तकनीकी जानकारी फैलाना है, बल्कि लोगों में डिजिटल सतर्कता, साइबर फ्रॉड के प्रति सावधानी और जिम्मेदार डिजिटल व्यवहार की आदतें विकसित करना भी है। इस कार्यक्रम ने साबित कर दिया कि युवा डिजिटल एम्बेसडर अपने समुदायों में जागरूकता फैलाने और साइबर सुरक्षा के प्रति लोगों को सचेत करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
इस प्रकार, द्वीप पर्यटन महोत्सव ने न केवल सांस्कृतिक और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया, बल्कि डिजिटल सुरक्षा और साइबर अपराधों के प्रति जनजागरूकता फैलाने का भी एक सफल मंच प्रदान किया।