

नई दिल्ली - भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए हमले के बाद पाकिस्तान में तनाव और दहशत का माहौल है। इसी बीच पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लाहौर शहर से लगातार तीन धमाकों की खबर सामने आई है। रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने जियो न्यूज और चश्मदीदों के हवाले से बताया है कि ये धमाके लाहौर में हुए हैं, जिनके कारण वहां अफरातफरी मच गई है। स्थिति को देखते हुए लाहौर एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। चूंकि एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तान के कई ठिकानों पर कार्रवाई की थी, ऐसे में दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका गहराती जा रही है। भारत ने भी इस परिस्थिति को देखते हुए अपनी सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी है।
लोगों को दिखा धुएं का गुब्बार
विस्फोट के तुरंत बाद क्षेत्र में सायरनों की तेज आवाजें गूंजने लगीं, जिससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण और गंभीर हो गया। रिपोर्टों में बताया गया है कि वाल्टन एयरपोर्ट के पास एक ड्रोन दिखाई दिया था। इसके अलावा, लाहौर के असकरी 5 इलाके के पास दो जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं, और नौसेना कॉलेज से धुआं उठता हुआ देखा गया।
लाहौर के वाल्टन एयरपोर्ट के पास धमाका
खबर है कि लाहौर के गोपाल नगर और नसीराबाद क्षेत्रों में स्थित वाल्टन रोड पर, वाल्टन एयरपोर्ट के नजदीक कई धमाकों की आवाजें सुनी गईं। धमाकों से घबराकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और उन्होंने सामने घना धुआं उठता हुआ देखा। सूचना मिलते ही पुलिस और राहत-बचाव दल मौके पर, यानी वाल्टन रोड पर, तुरंत पहुंच गए।
भारत में सुरक्षा को लेकर अलर्ट
भारत द्वारा आतंकी हमलों के जवाब में चलाए गए "ऑपरेशन सिंदूर" के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। महत्वपूर्ण ढांचों, बैंकों और अन्य संवेदनशील संस्थानों की सुरक्षा को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एहतियातन कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है और कुछ स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में कल ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लगभग 100 किलोमीटर अंदर और गुलाम जम्मू-कश्मीर के इलाकों में मिसाइल हमले कर नौ आतंकी अड्डों को पूरी तरह तबाह कर दिया।
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान
भारतीय सेना और वायुसेना ने इस जबरदस्त एवं सटीक संयुक्त ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालयों पर हमला कर उन्हें खत्म दिया। इसके बाद से पाकिस्तान तिलमिला गया है।