'धुरंधर' एक 'एकतरफा रेस', नई रिलीज 'अवतार' को भी पीछे छोड़ा

'धुरंधर' ने तीसरे शनिवार को 35.70 करोड़ रुपये कमाये हैं और अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 538.90 करोड़ रुपये कमा लिये हैं।
'धुरंधर' एक 'एकतरफा रेस', नई रिलीज 'अवतार' को भी पीछे छोड़ा
Published on

कोलकाताः आम दर्शकों से लेकर फिल्म क्रिटिक, लेखकों और समाज के हर तबके से प्रशंसा बटोर रही आदित्य धर की धांसू फिल्म 'धुरंधर' ने अपने रिलीज के तीसरे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। फिल्म हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है। तीसरे शनिवार को फिल्म ने 35.70 करोड़ रुपये कमाये हैं जो अबतक किसी फिल्म ने ऐसा नहीं किया था। फिल्म ने शनिवार तक कुल 538.90 करोड़ कमा लिये हैं।

ऐसा तब है कि जेम्स कैमरन की 'अवतार' सीरीज की तीसरी फिल्म भी रिलीज हुई है और जिसकी वजह से धुरंधर की हजारों स्क्रीन में कमी आ गयी है।

ऑल-टाइम रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस पर नजर रखने वाले फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने रविवार को फिल्म की कमाई का नया ब्योरा जारी करते हुए लिखा-रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड – 'धुरंधर' एकतरफा रेस है – ब्लॉकबस्टर रन जारी है। 'धुरंधर' हर दिन नए बेंचमार्क सेट कर रही है। सबसे जरूरी बात, तीसरे हफ्ते में होने के बावजूद, फिल्म ने अभी-अभी रिलीज हुई हॉलीवुड की बड़ी फिल्म अवतार के भारत में बिजनेस को पीछे छोड़ दिया है। यह सब कुछ कहता है! इस बीच, 'धुरंधर' ने तीसरे शनिवार को एक बार फिर एक ऑल-टाइम रिकॉर्ड बनाया है।

सबको पीछे छोड़ा

तरण आदर्श ने 'धुरंधर' की तीसरे शनिवार को कमाई का ब्योरा देते हुए आगे लिखा है-यहां सबसे ज्यादा तीसरे शनिवार को कमाई करने वालों की लिस्ट है: 'धुरंधर': ₹ 35.70 करोड़, छावा: ₹ 22.50 करोड़, पुष्पा2 हिंदी: ₹ 20.50 करोड़, स्त्री2: ₹ 17.40 करोड़, महावतारनरसिम्हा हिंदी: ₹ 16.56 करोड़, बाहुबली2 हिंदी: ₹ 14.75 करोड़, गदर2: 13.75 करोड़, एनिमल: ₹ 12.80 करोड़, जवान: ₹ 11.50 करोड़, पठान: ₹ 11 करोड़, दंगल: ₹ 10.80 करोड़।

'धुरंधर' एक 'एकतरफा रेस', नई रिलीज 'अवतार' को भी पीछे छोड़ा
10 दिनों के भीतर भुवनेश्वर में दूसरी रेप की वारदात, झांसा देकर बनाया शिकार

पिक्चर अभी बाकी है

तरण आदर्श को उम्मीद है कि आने वाले दिनों 'धुरंधर' और कमाई करेगी और नया रिकॉर्ड बनाकर कर इतिहास बनायेगी। वह लिखते हैं- रुको, पिक्चर अभी बाकी है, आज (रविवार) से लेकर क्रिसमस की शाम 24 दिसंबर , क्रिसमस 25 दिसंबर और नए साल 31 दिसंबर/1 जनवरी तक, मौजूदा ट्रेंड्स को देखते हुए 'धुरंधर' के बॉक्स ऑफिस पर हावी रहने की उम्मीद है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in