धोनी घुटने की समस्या के कारण नंबर-9 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं- कोच फ्लेमिंग

धोनी की उम्र और घुटने की समस्या बनी बैटिंग क्रम में बदलाव का कारण
धोनी घुटने की समस्या के कारण नंबर-9 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं- कोच फ्लेमिंग
Published on

नई दिल्ली- आईपीएल 2025 में एमएस धोनी को नंबर-9 पर बैटिंग करते देखा गया, जिससे उन्हें काफी ट्रोल किया गया। राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में धोनी 16 रन बनाकर संदीप शर्मा का शिकार बने। इससे पहले, आरसीबी के खिलाफ मैच में भी वह नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे, और सीएसके की हार का कारण इसको बताया जा रहा है। धोनी के बैटिंग क्रम को लेकर ट्रोलर्स ने उन्हें खूब निशाना बनाया है। इस बीच, सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी के नंबर-9 पर बैटिंग करने के कारण का खुलासा किया है।

क्या कहा स्टीफन फ्लेमिंग ने ?

सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि क्यों धोनी नंबर-9 पर बैटिंग कर रहे हैं। फ्लेमिंग के अनुसार, धोनी के घुटने अब ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, और उनके लिए लगातार 10 ओवर तक बल्लेबाजी करना मुश्किल हो गया है। इसी कारण वह ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करने नहीं आ रहे हैं।

एमएस धोनी खुद अपने बैटिंग क्रम का फैसला लेते हैं। उनका शरीर और घुटने उतने स्वस्थ नहीं हैं, जितना वह पहले हुआ करते थे। वह ठीक से चल फिर रहे हैं, लेकिन दिक्कत उन्हें आने लगी हैं। वह पूरे 10 ओवर तक बैटिंग करने के लिए फिट नहीं हैं। इस वजह से धोनी परिस्थिति के अनुसार आंकलन करते हैं कि वह टीम के लिए क्या कर सकते है। राजस्थान के खिलाफ मैच में वो ऊपर बैटिंग करने आए और वो मौका आने पर बाकी बल्लेबाजों को मौका देते रहते हैं।

43 साल के हो चुके हैं धोनी

धोनी की उम्र अब 43 साल हो गई है, और वह बल्लेबाजी करते समय बहुत कम गेंदों का सामना कर रहे हैं। कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने यह भी बताया कि टीम धोनी से 13वें और 14वें ओवर के बाद बल्लेबाजी करने के लिए कहती है, लेकिन वह केवल मैच की स्थिति के हिसाब से ही बल्लेबाजी करने आते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in