

डायमंड हार्बर : डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी ने सतगछिया विधानसभा के बिष्णुपुर के अपने संसदीय क्षेत्र में गत 11 सालों के विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड यानी पुस्तक ' नि:शब्द विपल्व ' पेश किये। यह पुस्तक करीब 700 पेज की है। उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र में करीब 6 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य किया गया है। चाहे वह स्वास्थ्य सेवा हो, शिक्षा हो, बुनियादी ढाँचा हो या सामाजिक कल्याण हो। किसी भी क्षेत्र की अनदेखी नहीं की गई है। यह वह शांत क्रांति है जिसे हमने आगे बढ़ाया है। इस यात्रा के लिए मैं डायमंड हार्बर के लोगों का दिल से आभारी हूं। आपका भरोसा ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। आप ही मेरी नींव हैं। आप ही मेरा उद्देश्य हैं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यही प्रगति कुछ लोगों को बहुत असहज कर देती है। भाजपा, जिसके पास खुद का कोई विकास दृष्टिकोण नहीं है, नफरत और विभाजन की राजनीति का सहारा ले रही है। वे हमारे काम की बराबरी नहीं कर सकते, इसलिए वे इसे बदनाम करते हैं। केंद्र की भाजपा सरकार ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स से डरा रही है। हाल ही में डायमंड हार्बर में श्रद्धार्घ्य कार्यक्रम चलाने पर केंद्र की भाजपा सरकार ने आयकर विभाग की दो नोटिस भेज कर इसे बंद करने की कोशिश की है। इस तरह से भाजपा की चिट्ठी को हर श्रद्धार्घ्य योजना का लाभ पाने वाले 76 हजार बुजुर्गों के पास तृणमूल कर्मी और समर्थक ले जायें। भाजपा की यह करतूत दिखायें। आज, मैंने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। मैं भाजपा को अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करने की चुनौती देता हूं। बंगाल के लोग इतने समझदार हैं कि वे जानते हैं कि कौन वास्तव में सेवा करता है और कौन केवल सत्ता सुख चाहता है।