राज्य में विकास और अवसंरचना ने पकड़ी रफ्तार

मुख्यमंत्री की पहल से उद्योग, ऊर्जा और संस्कृति को बढ़ावा
File Photo
File Photo
Published on

कोलकाता : गुरुवार को बिजनेस कॉन्क्लेव के मंच पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के सर्वांगीण विकास को गति देने के उद्देश्य से औद्योगिक, सांस्कृतिक और अवसंरचना से जुड़ी कई अहम परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन पहलों से ऊर्जा उत्पादन, उद्योग विस्तार, रोजगार सृजन और सांस्कृतिक विकास को नया बल मिलने की उम्मीद है।

ऊर्जा क्षेत्र में पूर्वांचल की पहली 660 मेगावाट क्षमता वाली सागरदिघी सुपर क्रिटिकल थर्मल यूनिट शुरू की गई। औद्योगिक विकास के तहत आसनसोल और बाँकुड़ा के गंगाजलहाट में डब्ल्यूबी एसआईडीसीएल पार्क, जलपाईगुड़ी–सिलीगुड़ी के डाबग्राम में 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में औद्योगिक पार्क तथा कल्याणी और नदिया में 44 एकड़ में फार्मास्यूटिकल पार्क का उद्घाटन किया गया।

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को समर्थन देने के लिए विभिन्न जिलों में 14 कॉमन फैसिलिटी सेंटर स्थापित किए गए हैं। सांस्कृतिक क्षेत्र में 30.13 करोड़ रुपये की ‘उत्सधारा’ परियोजना के तहत बैरकपुर के गांधीघाट पर भव्य सांस्कृतिक पार्क बनेगा। दुग्ध उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हरिनघाटा प्लांट में बंगाल डेयरी लिमिटेड का निवेश उत्पादन क्षमता बढ़ाएगा। इसके साथ ही हावड़ा में जेम्स व ज्वैलरी पार्क का दूसरा चरण, 10 जिलों में स्वनिर्भर समूह व कारीगर मॉल, बीरभूम व बाँकुड़ा में औद्योगिक तालुक तथा नई सिनेमा नीति का भी उद्घाटन किया गया, जो राज्य की अर्थव्यवस्था और संस्कृति को नई दिशा देगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in