गुप्तीपाड़ा के सौनक जटिल बीमारियों से ग्रसित होने के बावजूद माध्यमिक परीक्षा फर्स्ट डिविजन से पास की

सौनक चक्रवर्ती  रिजल्ट दिखाते हुए
सौनक चक्रवर्ती रिजल्ट दिखाते हुए
Published on

हुगली : जटिल बीमारियों और व्हील चेयर के सहारे चलने वाला छात्र सौनक ने फर्स्ट डिविजन से जीवन की पहली बड़ी माध्यमिक की परीक्षा पास की। वह विभिन्न जटिल बीमारियों से ग्रसित है। कमर के नीचे काफी परेशानी, इसके बावजूद पढ़ाई में उसकी रुचि कम नहीं हुई और माध्यमिक का रिजल्ट बेहतर हुआ है। सौनक चक्रवर्ती गुप्तीपाड़ा का रहने वाला है। वह बचपन से बीमारियों से ग्रसित है और गलत ट्रीटमेंट के कारण जटिलता बढ़ गई। कमर के नीचे कोई जोर नहीं है। पिता सुमन चक्रवर्ती गैरेज में काम करते हैं। पिता और मां लड़के के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बेटे ने माध्यमिक में फर्स्ट डिविजन और भूगोल में लेटर मार्क्स अर्जित किया है। उसकी बीमारी कैंसर की ओर बढ़ रही है। सौनक ने बताया कि माता-पिता के अलावा शिक्षकों ने पूर्ण सहयोग किया। गुप्तीपाड़ा हाई स्कूल के शिक्षक सुधीन्द्रनाथ ने कहा कि सौनक का परिणाम जरूरतमंद छात्रों के लिए प्रेरणा दायक है। सौनक ने आगे की पढ़ाई जारी रखने की इच्छा जतायी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in