विभागों को बजट प्रक्रिया में तेजी लाने का मिला उच्च स्तरीय निर्देश

विभागों को बजट प्रक्रिया में तेजी लाने का मिला उच्च स्तरीय निर्देश
Published on

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : राज्य सरकार ने सभी विभागों को अपनी बजट तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। इसके तहत विभागों को अपने खर्च का पूरा ब्यौरा देने और अतिरिक्त खर्च सहित सभी विवरण समय पर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब तक कई विभागों ने अपने बजट का ब्यौरा देना शुरू कर दिया है। कितना खर्च हुआ और कितना नहीं, कहां-कहां खर्च हुए हैं और अगर कहीं अतिरिक्त खर्च हुए हैं तो इन सभी का हिसाब करके समय पर भेजने के लिए कहा गया है।

कई विभागों ने लगभग पूरा किया काम, कई के काम बाकी

कई विभागों ने तो बाजी मार ली है और काम भी लगभग पूरा कर लिया है जबकि कई विभागों के काम अब भी बाकी हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि दिसंबर महीने के अंत तक सभी विभागों को अपने बजटीय काम पूरे करने हैं। इसका उद्देश्य विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए समय पर वित्तीय प्रावधान सुनिश्चित करना है। इस कारण से विभागों को बजट प्रस्तुत करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि बंगाल में अगले साल विधानसभा का चुनाव है। वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि विभागों से प्राप्त प्रस्तावों की समीक्षा की जायेगी। बजट से पहले कई तैयारियां बेहद जरूरी हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in