हिंदी विभाग और नेपाली विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों के शैक्षणिक भ्रमण का विशेष आयोजन

हिंदी विभाग और नेपाली विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों के शैक्षणिक भ्रमण का विशेष आयोजन
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

जयगांव : अलीपुरदुआर जिले के भारत-भूटान सीमावर्ती शहर जयगांव में स्थित ननी भट्टाचार्य स्मारक महाविद्यालय के हिंदी विभाग और नेपाली विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए एक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को अलीपुरदुआर जिला के मदारीहाट प्रखंड स्थित टोटापाड़ा लेकर जाया गया जहां उन्हें पद्मश्री धनीराम टोटो जी से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ और अपनी भाषा अपने संस्कृति को बचाने की आवश्यकता पर धनीराम टोटो से रूबरू बातचीत करने का अवसर प्राप्त हुआ। इसके बाद विद्यार्थियों ने टोटो जनजाति के आर्थिक सामाजिक सांस्कृतिक और शैक्षणिक स्थिति के सर्वेक्षण का कार्य करते हुए लगभग 100 से अधिक परिवारों का सर्वेक्षण किया। इसके साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए इन विद्यार्थियों ने इन घरों में महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड भी वितरित किए।

महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अभिजीत कुमार दे ने महाविद्यालय के हिंदी विभाग और नेपाली विभाग के प्राध्याप्रकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पहली बार महाविद्यालय के विद्यार्थी किसी सर्वेक्षण कार्य को करने के लिए आगे आए हैं लगभग 70 विद्यार्थी इस सर्वेक्षण कार्य से जुड़े हैं आगामी दिनों में और भी विभाग इस प्रकार का कार्य करें इसकी मैं आशा रखता हूं। मैं हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ विनय कुमार पटेल का विशेष आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने सर्वेक्षण कार्य में बच्चों को जोड़ने से लेकर उनको ट्रेनिंग देना और पूरी व्यवस्था को सुचारू रूप से सुनियोजित रूप से हकीकत में तब्दील कर दिखाया है। इस अवसर पर हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ विनय कुमार पटेल ने इस सर्वेक्षण की जानकारी देते हुए कहा कि व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए आज का दिन बहुत ही सार्थक और संतोषजनक रहा। दो- तीन दिन हमने महाविद्यालय में इसकी एक तरह से ट्रेनिंग दी और उसके बाद अब वे सर्वेक्षण के लिए सीधे टोटोपाड़ा में उपस्थित हैं। हिंदी विभाग एवं नेपाली विभाग, ननी भट्टाचार्य स्मारक महाविद्यालय, जयगांव के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्य संपादित हुआ। मैं सबसे पहले महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अविजित कुमार डे महाशय के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं जिन्होंने इस कार्य को करने के लिए हमारी हर संभव मदद की और हमें उत्साहित किया। मैं हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सरोज कुमारी शर्मा का और नेपाली विभाग की विभागाध्यक्ष दिव्या ढुंगाना शर्मा जी का भी आभारी हूं जिन्होंने मेरी इस इच्छा के साथ अपनी सहमति दी और सक्रिय भूमिका निभाई। साथ ही हिंदी विभाग की शिक्षिका शीला कुमारी गुप्ता और शिक्षक अतुल कुमार लाल जी के प्रति भी आभार व्यक्त करता हूं। इस क्रम में हमारे महाविद्यालय के प्राध्यापक रतन चंद्र दास, बिमल साहा, विप्लव विश्वास और हमारे महाविद्यालय के सहकर्मी सुधांशु बर्मन जी के प्रति भी आभारी हूं जिनके बगैर एक दिन में लगभग 100 परिवारों का सर्वेक्षण कर पाना संभव नहीं था। आज का दिन इन बच्चों के लिए यादगार दिन था जिसे संभवतः वे आजीवन भूल नहीं पाएंगे। इस महत्त कार्य में हमारा साथ देने के लिए हम सोमेन पॉल, ग्राहक सेवा कार्यकारी, अमृतांजन हेल्थकेयर लिमिटेड के तहेदिल से आभारी हैं जिन्होंने लगभग 400 से भी अधिक सैनिटरी पैड हमें मुहैया करवाए। हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सरोज कुमारी शर्मा ने भी सर्वेक्षण के कार्य को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यों से बच्चों को अलग-अलग समूहों के साथ काम करने की, टीम वर्क में काम करने के गुणों का विकास होता है। मैं इस पूरे आयोजन का श्रेय विभाग के प्राध्यापक डॉ विनय कुमार पटेल को देती हूं जिन्होंने इस सर्वेक्षण के कार्य की पूरी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाह किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in