‘पूरा देश, सेना और सैनिक पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं’

एमपी में विजय शाह के बाद उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बयान से मचा बवाल
dcm_of_mp_jagdish_deora
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा
Published on

जबलपुर : मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादास्पद बयान का मुद्दा अभी थमा नहीं कि अब राज्य के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने यह कहकर सियासी तूफान खड़ा कर दिया है कि पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर की थी टिपण्णी

देवड़ा ने यहां में सिविल डिफेंस वॉलिंटियरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उक्त टिपण्णी की। उन्होंने भावुक अंदाज में पहलगाम घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि मन में बहुत क्रोध था कि जो पर्यटक गये थे, उनका धर्म पूछकर चुन-चुनकर मारा गया। उस दिन से पूरे देश के दिमाग में तनाव था कि जब तक इसका बदला नहीं लिया जायेगा, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा- यशस्वी प्रधानमंत्री जी को हम धन्यवाद देना चाहेंगे। पूरा देश, देश की सेना, सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक हैं। उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाये, कम है। देवड़ा का यह बयान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर था, जिसके तहत भारतीय सेना ने 7 मई को पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला किया था।

देवड़ा ने सेना का अपमान किया : विपक्ष

देवड़ा ने इस कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा की लेकिन उनके बयान में सेना को ‘प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक’ बताने पर विवाद खड़ा हो गया। अब इसे सेना का अपमान बताते हुए विपक्ष ने तीखी आलोचना शुरू कर दी है। कांग्रेस ने इस बयान को सेना का अपमान करार दिया है। पार्टी ने कहा है कि देवड़ा का यह बयान बेहद ही घटिया और शर्मनाक है। ये सेना के शौर्य और पराक्रम का अपमान है। जब पूरा देश आज सेना के सामने नतमस्तक है, उस वक्त हमारी जांबाज सेना के लिए भाजपा नेता अपनी घटिया सोच जाहिर कर रहे हैं। भाजपा और जगदीश देवड़ा को माफी मांगनी चाहिए। इन्हें पद से बर्खास्त करना चाहिए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in