गर्मियों की शुरुआत के साथ पेट्रोल, डीजल की मांग बढ़ी

डीजल की मांग में हुई 4% की वृद्धि
गर्मियों की शुरुआत के साथ पेट्रोल, डीजल की मांग बढ़ी
Published on

नई दिल्ली : देश में डीजल की मांग में अप्रैल में करीब 4% की वृद्धि हुई है। कई माह की नकारात्मक या कम वृद्धि के बाद अप्रैल में गर्मियों की शुरुआत के साथ डीजल की खपत बढ़ी है। डीजल देश में सबसे ज्यादा उपभोग किया जाने वाला ईंधन है। यह देश के परिवहन क्षेत्र और ग्रामीण कृषि अर्थव्यवस्था की ‘जीवनरेखा’ है। 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में डीजल की मांग में सिर्फ 2% की वृद्धि देखी गयी थी और इससे पिछले वित्त वर्ष में डीजल की खपत में कोई वृद्धि नहीं हुई थी।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में डीजल की खपत बढ़कर 82.3 लाख टन हो गयी, जो एक साल पहले की समान अवधि से लगभग 4% अधिक है। अप्रैल, 2023 की तुलना में खपत 5.3% और कोविड-पूर्व की अवधि यानी 2019 की तुलना में इसमें 10.45% की वृद्धि हुई है। गर्मियों की शुरुआत से ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में एयर-कंडीशनिंग की मांग बढ़ जाती है। अप्रैल, 2025 में डीजल की मांग में 4% की वृद्धि इस महीने के लिए दर्ज की गयी सबसे ऊंची मात्रा और किसी भी महीने में अब तक की दूसरी सबसे अधिक मात्रा है।

उद्योग के अधिकारियों ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में डीजल की मांग में सुस्ती रही है, जिससे इसके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। यात्री वाहनों में अब पेट्रोल, सीएनजी और बिजली का इस्तेमाल बढ़ रहा है। इसके बावजूद देश में कुल पेट्रोलियम उत्पादों की खपत में डीजल का हिस्सा करीब 38% है। अधिकारियों ने कहा कि डीजल की खपत में कोविड-पूर्व की अवधि की तुलना में 10% से अधिक की वृद्धि हुई है और अगले कुछ साल तक डीजल की मांग बढ़ती रहेगी। अप्रैल, 2025 में पेट्रोल की खपत 4.6% बढ़कर 34.35 लाख टन हो गयी। पिछले साल चुनाव प्रचार के कारण पेट्रोल की खपत में 19% की वृद्धि हुई थी।

उज्ज्वला कनेक्शन के कारण एलपीजी की खपत 6.7% की वृद्धि के साथ 26.21 लाख टन पर पहुंच गयी। 2019 से घरेलू रसोई गैस की खपत में लगभग पांच महीने के बराबर की वृद्धि हुई है। विमान ईंधन एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की खपत में वृद्धि घटकर 3.25% रह गयी है। अप्रैल में एटीएफ की कुल मांग 7,66,000 टन रही। पिछले साल चुनाव प्रचार के कारण जेट ईंधन की मांग में 2 अंक में वृद्धि देखने को मिली थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in