भारत-भूटान नदी आयोग की मांग हुई तेज

विधानसभा से विशेष टीम नॉर्थ बंगाल जायेगी, सीमा से सटे इलाकों में बार-बार प्राकृतिक आपदाओं से लोग त्रस्त
भारत-भूटान नदी आयोग की मांग हुई तेज
Published on

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : नॉर्थ बंगाल में हाल ही में आयी भीषण बाढ़ और उससे हुए भारी नुकसान को लेकर अलीपुरदुआर के विधायक सुमन कांजीलाल ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर विमान बनर्जी से एक विशेष जांच टीम भेजने की मांग की है। विधायक कांजीलाल ने कहा कि भारत-भूटान सीमा से सटा यह इलाका सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से अब तक कोई भी टीम इस क्षेत्र का दौरा करने नहीं पहुंची है। उन्होंने केंद्र की इस उदासीनता पर चिंता जतायी और कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विधानसभा की ओर से तत्काल एक विशेष टीम नॉर्थ बंगाल, विशेषकर अलीपुरदुआर भेजी जानी चाहिए।

सीएम काे देंगे जानकारी : स्पीकर

स्पीकर विमान बनर्जी ने नार्थ बंगाल की स्थिति पर चिंता जतायी है। खासकर डोलोमाइट से कृषि जमीन को भारी नुकसान पहुंचा। विधानसभा में भारत-भूटान नदी आयोग गठन को लेकर एक रेजुलूशन भी लाया गया था। इस आयोग को तैयार करने से पहले वहां दौरा करना चाहिए था मगर उस दौरान भाजपा से कोई तैयार नहीं हुआ। चुकि नार्थ बंगाल एक बार फिर आपदा की चपेट में है। ऐसे वहां टीम भेजने के विषय को लेकर सीएम ममता बनर्जी से बात करेंगे।

अब तक कोई टीम नहीं पहुंची : विधायक सुमन कांजीलाल ने भारत-भूटान नदी आयोग की आवश्यकता दोहरायी है। उन्होंने बार-बार बाढ़ के कारण अलीपुरदुआर के भविष्य को लेकर भी चिंता व्यक्त की है। यह दुर्भाग्य की बात है कि केंद्र से अब तक कोई टीम नहीं पहुँची। विधायक कांजीलाल ने कहा कि सीमा से सटे इलाकों में बार-बार आने वाली प्राकृतिक आपदाओं के कारण यह स्थति उत्पन्न हुई। ऐसी परिस्थिति में दोनों देशों के बीच एक स्थायी और सक्रिय जल आयोग की स्थापना समय की मांग है। इस संबंध में उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी को एक पत्र सौंपा है, जिसमें आयोग के गठन के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने का अनुरोध किया गया है। विधायक ने यह भी कहा कि ऐसी स्थिति से निपटने के लिए एक दीर्घकालिक रणनीति बनानी जरूरी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in