Delhi Station Stampede: 18 लोगों की मौत 20 से अधिक लोग घायल

प्रयागराज की ट्रेन के लिए भीड़ में मची भगदड़
Delhi Station Stampede: 18 लोगों की मौत 20 से अधिक लोग घायल
Published on

नई दिल्ली - शनिवार रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक दुखद घटना घटित हुई। स्टेशन पर भारी भीड़ जमा होने के कारण भगदड़ मच गई। इस हादसे में 18 यात्रियों की जान चली गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। प्रयागराज की ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भारी संख्या में यात्री जमा हो गए, जिसके कारण भगदड़ मच गई। 20 घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार और रविवार की छुट्टियों के कारण महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी तादाद स्टेशन पर पहुंची, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण हालात बेकाबू हो गए, और लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे।

11 ‌महिलाएं और 3 बच्चों की मौत

लोकनायक अस्पताल की आपातकालीन विभाग की प्रमुख डॉ. ऋतु सक्सेना ने 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जिनमें 11 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। दो और लोगों की मौत लेडी हार्डिंग अस्पताल में हुई। रेलवे ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है। एक और व्यक्ति की मौत देर रात हुई। राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ की टीम भी स्टेशन पर पहुंच गई है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पूरी टीम प्रभावित लोगों की सहायता में लगी हुई है। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि शनिवार रात 9:55 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 पर भगदड़ की सूचना मिली थी, जिसके बाद चार गाड़ियों और स्टाफ को घटनास्थल पर भेजा गया।

स्टेशन पर क्यों और कैसे हुआ हादसा

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि जब यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, तब पटना जाने वाली मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी और जम्मू जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर खड़ी थी। इस दौरान प्लेटफॉर्म 14-15 की ओर बढ़ रहा एक यात्री सीढ़ियों पर फिसलकर गिर गया, जिसके बाद उसके पीछे खड़े कई यात्री भी इसकी चपेट में आ गए और यह हादसा हुआ। इस घटना की उच्च स्तरीय समिति द्वारा जांच की जा रही है।

मौतों के बाद भी अफसर घर से नहीं निकले, बताते रहे अफवाह

स्टेशन पर हालात बेकाबू होने और भगदड़ के कारण हुई मौतों के बाद भी रेल अधिकारियों ने स्थिति को गंभीरता से नहीं लिया और घटना को अफवाह बताते रहे। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने भगदड़ होने से इनकार करते हुए कहा कि यह केवल अफवाह है।

उनके मुताबिक, भारी भीड़ के कारण यात्रियों ने एक-दूसरे को धक्का दिया, जिससे कुछ यात्रियों को चोटें आईं। हालांकि, कुछ ही समय बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मौतों की पुष्टि की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की, लेकिन बाद में उन्होंने अपना ट्वीट बदल लिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in