Delhi Stampede: अखिलेश यादव ने लगाया बड़ा आरोप, BJP पर कसा तंज

मृतकों के सम्मानजनक अंतिम संस्कार की मांग
Delhi Stampede: अखिलेश यादव ने लगाया बड़ा आरोप, BJP पर कसा तंज
Published on

नई दिल्ली - महाकुंभ में संगम स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के कारण शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की। इस घटना पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने भी दुख व्यक्त किया और बीजेपी सरकार पर आरोप लगाए।

अखिलेश ने भाजपा पर कसा तंज

समाजवादी के प्रमुख अख‍िलेश यादव ने एक्‍स पर एक वीड‍ियो शेयर करते हुए ट्वीट क‍िया है। उन्‍होंने ल‍िखा- ''दिल्ली में महाकुंभ के श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हृदयविदारक है। सरकार में बैठे लोगों को राजनीतिज्ञ नहीं एक उस परिवारवाले की तरह सोचना होगा जिसने अपने मां-बाप, भाई-बहन, बच्चे और नाते-रिश्तेदार खोए हैं।''

इसके अलावा अख‍िलेश यादव ने ल‍िखा क‍ि ''सरकार से अनुरोध है क‍ि मृतकों के शवों को सम्मान क साथ उनके परिजनों तक पहुंचाने का ईमानदारी से इंतजाम किया जाए। घायलों को सर्वश्रेष्ठ उपचार उपलब्ध कराया जाए।'' पार्टी पर तंज कसते हुए ये भी ल‍िखा क‍ि ''भाजपा सरकार मौत का सच छुपाने का पाप न करे।''

सीएम योगी ने भी जताईं संवेदनाएं

भगदड़ में 18 लोगों की मौत पर सीएम योगी ने भी संवेदनाएं जताईं हैं। उन्‍हाेंने ट्वीट कर ल‍िखा- ''नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।''

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in