दिल्ली सरकार का जलभराव से मुक्ति सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास : मुख्यमंत्री

रेखा गुप्ता ने दिया बयान
दिल्ली सरकार का जलभराव से मुक्ति सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास : मुख्यमंत्री
Published on

नयी दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार मानसून के समय राष्ट्रीय राजधानी को जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए संवेदनशील स्थानों पर स्वचालित पंप लगाने और कर्मचारियों को तैनात करने सहित हर संभव प्रयास कर रही है। मानसून की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री ने जलभराव वाले मिंटो ब्रिज अंडरपास का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मंत्री प्रवेश वर्मा भी मौजूद थे।

रेखा गुप्ता ने कहा, ‘भारी बारिश के दौरान जलनिकासी के लिए यहां स्वचालित पंप लगाए गए हैं और 2.5 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई गयी है। कर्मचारी भी हर समय ड्यूटी पर रहेंगे।’ संवेदनशील स्थानों की पहचान कर ली गयी है और सुधारात्मक उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए समयबद्ध तरीके से हर कदम उठाएगी कि इस साल जलभराव न हो। रेखा गुप्ता डब्ल्यूएचओ इमारत के पास रिंग रोड और पुल प्रह्लादपुर अंडरपास सहित अन्य प्रमुख जलभराव वाले स्थानों पर मानसून की तैयारियों का भी निरीक्षण करेंगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in