लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, दहली दिल्ली

आतंकी फिदायीन हमले की आशंका
Delhi Blast
ब्लास्ट के समय का दृश्य।-
Published on

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दिल पर एक बार फिर वार हुआ है, इस बार कार ब्लास्ट के रूप में। शाम 6.58 बजे लाल किले के पास धीमी गति से चल रही एक i-20 कार में धमाका हो गया। आसपास की 4-5 कारें, ऑटो रिक्‍शा और पैदल चल रहे लोग इसकी चपेट में आ गए। 8 लोगों की मौत हो गई, 24 अन्‍य लोग घ्‍ाायल हैं। जोरदार धमाके के साथ कार के परखच्‍चे उड़ गए, आसपास के वापन क्ष्‍ातिग्रस्‍त हो गए और आग लग गई। लोगों के शव व उनके अंग कटकर सड़क पर फैल गए। तत्काल दमकल की 9 गाडि़यां मौके पर पहुंची आैर आग बुझाई। घ्‍ाायलों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। पहले दिल्‍ली पुलिस मौके पर पहुंची, फिर गृह मंत्रालय के निर्देश्‍ा पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA और स्‍पेशल टास्क फोर्स यानी STF और NSG भी मौके पर पहुंच गई तथा जांच शुरू कर दी। मृतकों में केवल एक की पहचान हो पाई है, वह यूपी के अमरोहा का रहने वाला था। घायलों में 14 लोग दिल्ली के रहने वाले हैं, 4 यूपी के, 1 हिमाचल का, 1 उत्तराखंड का रहने वाला है।

पूरे देश में हाई अलर्ट

दिल्ली में ब्लास्ट के बाद पूरे देश्‍ा में हाई अलर्ट लागू कर दिया गया। दिल्ली के अलावा यूपी, हरियाणा, गुजरात, राजस्‍थान, पंजाब से लेकर पश्चिम बंगाल तक वाहनों की तलाशी शुरू कर दी गई।

आत्मघाती हमला?

कार में हुआ धमाका बहुत तेज था। इसे आतंकी फिदायीन हमले यानी आत्मघाती हमले के तौर पर देखा जा रहा है। ब्लास्ट किस सामग्री या विस्फोटक से हुआ है, इसकी अभी जांच जारी है।

धमाके पर बोले कमिश्नर : दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने कहा कि आज शाम करीब 6.58 बजे एक धीमी गति से चल रही गाड़ी लाल बत्ती पर रुकी। उस गाड़ी में विस्फोट हुआ और विस्फोट से आस-पास की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। सभी एजेंसियां, FSL, NIA, यहां हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने स्थिति का जायजा लिया है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की और स्थिति की जानकारी ली।

मोहम्मद सलमान की थी कार ः शुरुआती जांच में पता चला कि कार 2014 में गुरुग्राम के सलमान के नाम पर रजिस्‍टर हुई थी, उसके बाद उसे कई बार खरीदा-बेचा गया। उसे पुलवामा के तारीक को बेचा गया था। वर्तमान में तारीक ही उसका मालिक था या कोई और, इसकी जांच की जा रही है। साथ ही, ब्लास्‍ट से पहले कार कहां-कहां से गुजरी थी, इसकी भी जांच की जा रही है। एजेंसियां

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in