

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पोस्ता और बड़ाबाजार इलाके में अवैध कार पार्किंग की शिकायत मिलने पर कोलकाता नगर निगम के पार्किंग विभाग के मेयर परिषद सदस्य देवाशीष कुमार ने सोमवार को औचक दौरा कर इलाके का निरीक्षण किया। इस दौरान देवाशीष कुमार ने वार्ड नंबर 22 और वार्ड नं. 23 का दौरा किया। जिसके बाद उन्होंने पार्षद मीना देवी पुरोहित के कार्यालय में पार्षदों व अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में हावड़ा ट्रैफिक गार्ड के ओसी, वार्ड नंबर. 23 के पार्षद विजय ओझा और वार्ड नंबर 42 के पार्षद महेश शर्मा उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सड़कों के किनारे हो रही डबल लाइन पार्किंग को हटाए जाने और इलाके के व्यवसायियों, हॉकरों, दुकानदारों को लेकर एक कोर कमेटी बनाकर बैठक करने को कहा ताकि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान हो सके। इसी के साथ देवाशीष ने पुलिस को भी इस समस्या पर कड़ी नजर बनाए रखने की हिदायत दी।
हालांकि बैछक के दौरान तृणमूल व भाजपा पार्षदों के बीच कहासुनी हो गई। देवाशीष कुमार ने कहा कि इस तरह के औचक दौरे आगे भी जारी रहेंगे। पुलिस को भी सचेत कर दिया गया है। हालांकि वर्तमान समय में पार्किंग को लेकर एसी कोई समस्या नहीं देखी गई। हालांकि इस विषय पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इलाके में पूरे दिन लोडिंग-अनलोडिंग होती है। कोशिश की जा रही है कि सब कुछ नियमों के मुताबिक हो।