

नई दिल्ली - 18 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 60वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को गुजरात टाइटंस (GT) के हाथों 10 विकेट से भारी शिकस्त झेलनी पड़ी। गुजरात के ओपनर साई सुदर्शन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। दिल्ली की ओर से केएल राहुल ने भी बेहतरीन खेल दिखाया और नाबाद 112 रन की पारी खेली, लेकिन उनका यह प्रयास टीम को जीत नहीं दिला सका। गुजरात टाइटंस ने बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। इस करारी हार के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल काफी नाराज दिखाई दिए।
DC को GT से मिली 10 विकेट की करारी हार
18 मई दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए बेहद निराशाजनक रहा। टीम के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले सके और उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। हालांकि सीजन की शुरुआत में दिल्ली का प्रदर्शन अच्छा रहा था, लेकिन टीम अपनी लय को कायम नहीं रख पाई। पिछले पांच मुकाबलों में उन्हें तीन बार हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल दिल्ली की टीम 13 अंकों के साथ आईपीएल 2025 की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर बनी हुई है और उनका नेट रन रेट +0.260 है। इस हार के बाद कप्तान अक्षर पटेल ने स्वीकार किया कि टीम से कहां चूक हुई, जिससे गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्हें हार झेलनी पड़ी।
Axar Patel ने बताया कहां हुई DC से चूक ?
अक्षर (DC Captain Axar Patel) ने शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार साझेदारी की तारीफ की और कहा कि उनकी पारियों ने गुजरात को लक्ष्य का पीछा करने में मदद की। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली की टीम को अपनी फील्डिंग और पावरप्ले में गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कप्तान अक्षर ने कहा, "जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, अगर आप विकेट नहीं खोते हैं, तो लक्ष्य का पीछा करना आसान हो जाता है। गेंदबाजों ने कड़ी मेहनत की, लेकिन हम आज नहीं जीत सके। जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की वह एक बड़ा सकारात्मक पहलू था, हमें अपनी फील्डिंग और पावरप्ले में गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है।"