सोने की दुकान में दुस्साहसिक डकैती: 40 लाख के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ

Daring robbery at a gold shop: Jewelry and cash worth 40 lakhs stolen.
लूट के बाद दुकान के सामने लगी भीड़ REP
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

बशीरहाट: उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट महकमा अंतर्गत हाड़वा थाना क्षेत्र के गोबेरिया बाजार में बीती रात बदमाशों ने एक बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया। शातिर अपराधियों ने एक नामी सोने की दुकान को निशाना बनाते हुए लगभग 40 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और नकद राशि लूट ली। इस घटना के बाद से पूरे बाजार क्षेत्र के व्यापारियों में असुरक्षा और भय का माहौल व्याप्त है।

योजनाबद्ध तरीके से दिया वारदात को अंजाम

हाड़वा के गोबेरिया बाजार स्थित 'पाल ज्वेलर्स' के मालिक शिवनाथ पाल जब गुरुवार सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचे, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। दुकान का शटर कटा हुआ था और अंदर का नजारा भयावह था। बदमाशों ने न केवल ताले तोड़े, बल्कि दुकान की दीवार का एक हिस्सा भी ढहा दिया था ताकि अंदर प्रवेश करना आसान हो सके। दुकान के भीतर रखी भारी लोहे की तिजोरी (लॉकर) को आधुनिक कटर की मदद से काट दिया गया था।

पीड़ित दुकानदार के अनुसार, तिजोरी में रखे लगभग 20 भरी सोना, 8 किलो चांदी और 80 हजार रुपये नकद गायब थे। बाजार के सूत्रों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की वर्तमान कीमतों के हिसाब से लूटे गए माल की कीमत 40 लाख रुपये से भी अधिक हो सकती है।

तकनीकी सबूतों को मिटाने की पेशेवर कोशिश

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि डकैत काफी पेशेवर थे। पकड़े जाने के डर से उन्होंने सबसे पहले सुरक्षा तंत्र को निशाना बनाया। अपराधियों ने दुकान के भीतर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया और कुछ कैमरों के मुंह दूसरी दिशा में मोड़ दिए। साक्ष्य मिटाने के लिए वे सीसीटीवी का हार्ड डिस्क (DVR) भी अपने साथ उखाड़ ले गए। इसके अलावा, दुकान का वाईफाई कनेक्शन भी काट दिया गया था ताकि किसी भी तरह का ऑनलाइन मोशन अलर्ट मालिक के मोबाइल पर न जा सके।

व्यापारियों का आक्रोश और पुलिस की जांच

सुबह दुकान के बाहर गहनों के खाली डिब्बे और बिखरा हुआ सामान देख अन्य व्यापारी भी मौके पर जमा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही हाड़वा थाने की पुलिस भारी बल के साथ पहुंची। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आसपास की अन्य दुकानों व सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

गोबेरिया बाजार के व्यापारियों ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताते हुए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि यदि व्यस्त बाजार में इस तरह दीवार तोड़कर और लॉकर काटकर डकैती होती है, तो उनकी संपत्ति सुरक्षित नहीं है। हाड़वा पुलिस ने मामला दर्ज कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है और कुछ स्थानीय अपराधियों पर भी नजर रखी जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in