दलाई लामा ने मनाया अपना 90वां जन्मदिन

जन्मदिन समारोह में दुनिया भर से बौद्ध धर्मावलंबियों ने भाग लिया
1-1-06071-pti07_06_2025_000157b
दलाई लामा अनुयािययों के साथ जन्मदिन मनाते हुएRavi Choudhary
Published on

धर्मशाला : दलाई लामा मंदिर ‘सुगलागखांग’ के मुख्य प्रांगण में रविवार सुबह भारी बारिश के बावजूद 14वें दलाई लामा का 90वां जन्मदिन मनाने के लिए हजारों लोग एकत्र हुए। यह आयोजन ऐसे वक्त हुआ है जब पिछले कुछ दिनों से यह अटकलें लगायी जा रही थीं कि ‘दलाई लामा संस्था’ को समाप्त कर दिया जायेगा। उनके जन्मदिन पर विभिन्न तिब्बती बौद्ध संप्रदायों के प्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों, विभिन्न देशों के नर्तकों और गायकों तथा दुनिया भर से बौद्ध धर्मावलंबियों ने भाग लिया।

देश-विदश से आये नेताओं ने आयोजन में भाग लिया

देश-विदश से आये नेताओं ने भी इस आयोजन में भाग लिया और दलाई लामा तथा वैश्विक शांति एवं धार्मिक सद्भाव के प्रति उनकी सतत प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। समारोह में विशाल केक के सामने बैठे दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो ने कहा कि यह लोगों का प्यार है जो उन्हें सभी प्राणियों की सेवा के मार्ग पर चलते रहने के लिए प्रेरित करता है। समारोह की शुरुआत स्विटजरलैंड में रहने वाले तिब्बती गायक जमयान चोडेन द्वारा दलाई लामा के लिए प्रस्तुत गीत से हुई। इसके बाद मंगोलियाई और अल्बानियाई कलाकारों के एक समूह द्वारा नृत्य प्रदर्शन किया गया।

‘करुणा वर्ष’ की घोषणा

केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के अध्यक्ष सिक्योंग पेनपा सेरिंग ने निर्वासित तिब्बती सरकार के मंत्रिमंडल, काशाग का एक बयान जारी किया और तिब्बतियों और ‘तिब्बत के मित्रों’ द्वारा वैश्विक स्तर पर मनाये जाने वाले ‘करुणा वर्ष’ की घोषणा की। केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू और राजीव रंजन सिंह, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, सिक्किम के मंत्री सोनम लामा और हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेर ने प्रस्तुतियों के बाद सभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलाई लामा के 90वें जन्मदिन पर रविवार को उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के शाश्वत प्रतीक हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in