
दक्षिणेश्वर : दक्षिणेश्वर मंदिर के निकट अस्थायी झोपड़ियां बनाकर रहने वालों को हटने की नोटिस देने के बाद बुधवार को वहां आरपीएफ की टीम कार्रवाई करने पहुंची हालांकि बस्तीवासियों ने मुख्य गेट के सामने ही इसके विरुद्ध धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने बिना पुनर्वास के वहां से हटने से इनकार करते हुए आरोप लगाया कि जो नोटिस लगायी गयी है उसमें ना तो कोई हस्ताक्षर है और ना ही कोई मुहर। बस्तीवासियों के लगातार विरोध के कारण लगभग 2 घंटों के तर्क-वितर्क के बाद आरपीएफ को बैरंग लौटना पड़ा। इससे उपजी परिस्थिति को देखते हुए वहां दक्षिणेश्वर थाने की पुलिस ने नजर बनाये रखी। इस मामले में स्थानीय पार्षद अरिंदम भौमिक ने कहा कि यहां लगभग 3 हजार लोग रह रहे हैं। वे लगभग 60 सालों से यहां रह रहे हैं अतः जरूरी है कि उनके पुनर्वास की व्यवस्था हो। राज्य प्रशासन किसी को बेघर नहीं होने देगा।