पुलिस ने फेंसिडिल की तस्करी की कोशिश को किया विफल

dakshineswar
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

दक्षिणेश्वर : दक्षिणेश्वर के राजाबागान इलाके में सोमवार की सुबह पुलिस ने तस्करों की तस्करी की योजना को विफल करते हुए फेंसिडिल की बड़ी खेप को जब्त कर लिया। बताया गया है एक बस और मेटाडोर में फेंसीडिल उत्तर प्रदेश ले लाया गया था जिसकी संभवतः कहीं तस्करी करने की योजना थी। दक्षिणेश्वर थाने की पुलिस को देख हालांकि वाहनें में बैठे बदमाश भाग निकले। मामले को लेकर डीसी साउथ अनुपम सिंह ने बताया कि लगभग 11.15 बजे उन्हें सूचना मिली जिस पर दक्षिणेश्वर पुलिस टीम ने दो लावारिस पार्क किए गए वाहनों एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप व एक वोल्वो बस की तलाशी ली। तलाशी ली जाने के बाद दोनों वाहनों से 75 कार्ड बोर्ड कार्टून मिले जिनमें से 200 बोतलें फेंसिडिल की बरामद की गयीं। प्रत्येक कार्टून बॉक्स सहित फेंसिडिल का वजन 28.400 किलोग्राम है। फिलहाल फेंसिडिल की तस्करी की कोशिश करने वाले अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। साथ ही इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि इन फेंसिडिल की बोतलों को कहां ले जाया जा रहा था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in