
हुगली : सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को चंडीतल्ला गरालगाछा क्षेत्र में तृणमूल नेता सुबीर मुखोपाध्याय के घर पर गहन तलाशी ली। यह गहन तलाशी करीब साढ़े तीन घंटे तक चली। तृणमूल नेता सुबीर हुगली जिला परिषद के शिक्षा कर्माध्याक्ष के साथ ही प्रसिद्ध कवि भी हैं। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह सीमा शुल्क अधिकारियों ने चंडीतल्ला के "महेंद्र निवास" में अभियान चलाया लेकिन उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा। तृणमूल नेता सुबीर ने कहा, पूजा स्थल, वाहन, बाथरूम सहित घर के कोने कोने में तलाशी ली गयी। इसके अलावा डानकुनी में स्थित मेरी बेटी के घर पर भी तलाशी ली गई। अधिकारियों ने सुबीर को जांच की सूची दे गए। हालांकि, सुबीर ने कहा कि किसी ने उनके खिलाफ कस्टम में शिकायत की होगी। तृणमूल नेता ने पार्टी की अनुमति मिलने पर प्रेस के सामने घटना का खुलासा करने की बात कही। सुबीर ने कहा कि हमने अधिकारियों को पूर्ण सहयोग करने की बात कही है। अधिकारियों ने तृणमूल नेता की दो किताबें साथ ले गए। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है कि तलाशी अभियान में कुछ नहीं हासिल हुआ। जब कुछ नहीं मिला तब वे तृणमूल नेता द्वारा लिखी गई दो किताबें साथ ले गए।