हिमाचल के ‘शापित’ सैम्मू गांव जहां नहीं मनायी जाती दिवाली!

सैम्मू गांव में सदियों से चली आ रही है यह परंपरा
curesed village of himachal
हिमाचल का ‘शापित’ गांव!
Published on

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले का सम्मू गांव सती के ‘शाप’ के कारण इस साल भी दिवाली नहीं मनायेगा। यह परंपरा वहां कई सदियों से चली आ रही है।

त्योहार के दिन जानबूझकर अंधेरा करने की प्रथा

उपप्रधान वीना देवी ने शनिवार को बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा रोशनी के त्योहार के दिन जानबूझकर अंधेरा करने की प्रथा तब से चली आ रही है, जब एक महिला ने स्वयं को अपने पति की चिता पर जला लिया था और उस दिन को श्राप दिया था। सम्मू गांव जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित है और वहां के ग्रामीणों अधिकतम दीये जलाने की अनुमति है लेकिन पटाखे फोड़ने और दिखावे से परहेज रखने की एक अलिखित समझ बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि परंपरा से कोई भी विचलन किसी विपत्ति का संकेत होता है।

इस दिन घरों से बाहर भी नहीं निकलते गांववासी

गांव वालों के अनुसार कुछ सौ साल पहले एक गर्भवती महिला दिवाली की तैयारी कर रही थी, तभी उसके पति का शव घर लाया गया जो स्थानीय राजा की सेना में एक सैनिक था। व्यथित होकर उस महिला ने स्वयं अपने पति की चिता पर आत्मदाह कर लिया। हालांकि मरने से पहले उसने शाप दिया कि गांव के लोग कभी दिवाली नहीं मना पायेंगे। एक बुजुर्ग ग्रामीण ठाकुर बिधि चंद ने बताया कि जब भी वे इस दिन को मनाने की कोशिश करते हैं, या तो किसी की मृत्यु हो जाती है या गांव पर कोई विपत्ति आ जाती है। उन्होंने बताया कि हवन और अन्य अनुष्ठानों के जरिये इस शाप को दूर करने की कोशिशें की गयीं लेकिन सब व्यर्थ रहा। इतने साल बीत जाने के बावजूद, इस शाप का प्रभाव इतना अधिक है कि कई लोग इस दिन अपने घरों से बाहर भी नहीं निकलते।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in