भोलेबाबा की नगरी तारकेश्वर में ज्येष्ठ पूर्णिमा पर उमड़ी भक्तों की भीड़

घाट से लेकर सड़क तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
श्री बड़ाबाजार लोहा पट्टी सेवा समिति के सेवा श‌‌िविर की तस्वीर
श्री बड़ाबाजार लोहा पट्टी सेवा समिति के सेवा श‌‌िविर की तस्वीर
Published on

हुगली : जिला प्रशासन आगामी माह श्रावणी मेले के शुभारंभ को लेकर सक्रिय है। वहीं इस बीच ज्येष्ठ महीना की पूर्णिमा पर हजारों की संख्या में भक्तगण देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक करने तारकेश्वर धाम पहुंचे। भक्तगण वैद्यवाटी से गंगा जल भरकर कांवड़ लिए सिंगुर, हरिपाल होते हुए तारकेश्वर पहुंचे। चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट और हुगली ग्रामीण पुलिस की ओर से घाट से लेकर सड़क तक हर जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। इस बीच सिंगुर के जमीरबेरिया स्थित श्री बड़ाबाजार लोहा पट्टी सेवा समिति में ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा पर भारी संख्या में भक्तों ने विश्राम किया। संस्था की ओर से संयोजक सुशील कुमार अग्रवाल अपने सहयोगी शिव कुमार अग्रवाल के साथ सेवा में उपस्थित थे। शिविर के संचालन में दिनेश कुमार बिहानी, गोविंद रांधड़, राजेन्द्र प्रसाद गोयल, विजय केडिया, विकास नेवटिया, संत कुमार रुंगटा, पंकज गोयल, विकास गोयल, मनोज गोयल, रवि गोयल, योगेन्द्र पांडेय का सहयोग रहा। हरिपाल में स्थित विश्वनाथ सेवा समिति में हजारों की संख्या में भक्तों ने विश्राम किया। गोवर्धन निगानिया, अजय निगानिया, संजय तोदी, मानव सराफ, प्रकाश गुप्ता, सुमित निगानिया ने सहयोग किया। शिविरों में खिचड़ी, शिकंजी, चाय बिस्कुट, पुरी सब्जी निःशुल्क वितरण किया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in