

सन्मार्ग संवाददाता
पूर्व मिदनापुर : शनिवार से लगातार 4 दिनों की हुई छुट्टी के कारण पूर्व मिदनापुर जिला अंतर्गत दीघा में पर्यटकों की अचानक काफी भीड़ हो गयी है। शनिवार को दीघा में हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे। मालूम हो कि शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश के अलावा सोमवार को अंबेडकर जयंती तथा मंगलवार को बांग्ला नव वर्ष की भी छुट्टी पड़ रही है। जिसके बाद 4 दिनों की इस छुट्टी का आनंद उठाने के लिए पूर्व मिदनापुर जिला अंतर्गत विख्यात पर्यटन नगरी दीघा में पर्यटकों की भीड़ खूब उमड़ पड़ी है। पूर्व मिदनापुर जिले के अलावा राज्य के अन्य जिलों और दूसरे प्रांतों से भी हजारों पर्यटक इस छुट्टी का आनंद उठाने के लिए दीघा में पहुंच गए है। ज्यादातर होटल पर्यटकों से खचाखच भर गया है। जिससे होटल मालिकों के अलावा दीघा में व्य़वसाय़ करने वाले सभी लोगों में खुशी व्याप्त हो गयी है। पर्यटको की भारी भीड़ को देखते हुए दीघा में समुद्र किनारे पुलिस की ओर से सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त भी किया गया है। स्नान के लिए पर्यटक गहरे समुद्र तक न जाने पाएं। इसके लिए समुद्र किनारे पुलिस और सिविक वालंटियर्स की ड्यूटी भी लगायी गयी है।