

कोलकाताः क्रिकेट विश्व कप 2023 में सबसे अधिक विकेट लेकर भारत को फाइनल तक पहुंचाने वाले भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दो दिनों पहले इसलिए चर्चा में थे कि भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए उनका टीम में चयन नहीं हुआ था। लेकिन अब वह दूसरी वजह से फिर से चर्चा में हैं। दरअसल शमी को एसआईआर की सुनवाई में हाजिर होने के लिए चुनाव आयोग से नोटिस मिला है।
मोहम्मद शमी को आज ही कोलकाता के जादवपुर इलाके के कर्जनगर स्कूल में हाजिर होना था जहां एसआईआर की सुनवाई हो रही है। लेकिन शमी वहां नहीं जा पाये और कहा है कि वह कोलकाता से बाहर रहने के कारण दूसरे दिन हाजिर होंगे। परिवार के लोगों ने आयोग को इसकी जानकारी दे दी है।
दरअसल इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी के मैच चल रहे हैं और शमी बंगाल टीम के सदस्य के नाते रोजकोट में मैच खेलने के लिए हैं। आठ जनवरी तक वह वहीं रहेंगे। अगर बंगाल टीम जीत कर अगले राउंड में चली जाती है तो वह 12 जनवरी से फिर से व्यस्त हो जाएंगे। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक नौ से 11 जनवरी के बीच वह एसआईआर सुनवाई प्रक्रिया में हाजिर हो सकते हैं, ऐसा उन्होंने चुनाव आयोग को बताया है।
शमी को नोटिस भेजने से हैरत
मोहम्मद शमी कोलकाता के रासबिहार विधानसभा केंद्र के मतदाता हैं। वह कर्जनगर स्कूल के निकट ही रहते हैं। शमी को चुनाव आयोग के नोटिस मिलने पर उनके परिचित लोग हैरत व्यक्त कर रहे हैं। लेकिन शमी अकेले ऐसे नामचीन व्यक्ति नहीं है जिन्हें चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर सुनवाई में हाजिर होने के लिए नोटिस भेजा गया है, बल्कि इस सूची में पूर्व मंत्री, अभिनेता-अभिनेत्री से कर अन्य प्रतिष्ठित लोग भी शामिल है। इसके लिए चुनाव आयोग को आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है।