
महेशतल्ला : माकपा महेशतल्ला एक एरिया कमेटी की ओर से महेशतल्ला के संतोषपुर में एक शांति संप्रीति रैली निकाली गई। यह रैली संतोषपुर रेलवे स्टेशन से शुरू होकर रवींद्रनगर थाने तक पहुंची। इस रैली में माकपा के राज्य सचिव मो. सलीम सहित माकपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस मौके पर माकपा कार्यकर्ताओं ने कुछ दिनों पहले रवींद्रनगर में दो गुटों में हुई झड़प में शामिल मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए इलाके में शांति श्रृंखला बनाने की अपील की। इस मौके पर सुजन चक्रवर्ती माकपा नेता रतन बागची, अनिल पांडेय सहित कई नेता मौजूद थे।