दंपति ने हथौड़ी की आवाज का विरोध किया तो की गयी मारपीट

बांसद्रोणी में निर्माण कार्य से हो रहे शोर को लेकर विवाद, एक गिरफ्तार
फाइल फोटो
फाइल फोटोफाइल फोटो
Published on

कोलकाता : बांसद्रोणी इलाके में सोमवार की रात एक नवजात शिशु के माता-पिता द्वारा ऊपरी मंजिल पर चल रहे निर्माण कार्य के शोर को कम करने की गुहार लगाने पर उन्हें अपमानजनक गालियां दी गईं। यही नहीं आरोप है कि दंपति के साथ मारपीट की गयी एवं उन्हें हत्या की धमकी भी दी गयी। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुर के एक आवासीय परिसर में एक महीने के नवजात शिशु के साथ रहने वाले आबीर सरकार और किंकिणी सेनगुप्ता पिछले एक महीने से ऊपरी मंजिल पर चल रहे निर्माण कार्य के शोर से परेशान थे। उनका शिशु बीमार है और तेज हथौड़े की आवाज से बार-बार चौंक रहा था। सोमवार दोपहर को लगातार शोर होने पर दंपति ने ऊपरी मंजिल के फ्लैट में जाकर शोर कम करने की विनम्र गुहार लगाई। उस समय वहां कोई नहीं था, इसलिए उन्होंने वहां काम कर रहे मजदूरों से अनुरोध किया और लौट आए। इसके बाद, दंपति ने अपनी समस्या आवासीय परिसर के व्हाट्सएप ग्रुप में साझा की। उनके अनुसार, उन्होंने बहुत ही विनम्र तरीके से शोर कम करने की बात कही थी। लेकिन इसके उलट, पड़ोसी अनिंद्य सरकार और उनकी पत्नी ने ग्रुप में ही दंपति को अपमानजनक गालियां देनी शुरू कर दी। दंपति ने इन बातचीत के स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर भी साझा किया। आरोप है कि सोमवार शाम को अनिंद्य और उनकी पत्नी घर लौटे, जिसके बाद फिर से विवाद शुरू हुआ। इस दौरान गालियां और हत्या की धमकियां दी गईं। जब पड़ोस के क्लब के सदस्य और अन्य पड़ोसियों ने इसका विरोध किया, तो उनकी भी जमकर पिटाई की गई। दावा है कि एक व्यक्ति का सिर भी फोड़ दिया गया। इसके बाद आबीर और किंकिणी ने बांसद्रोणी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए पूरी घटना को साझा किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने रात में ही आरोपित अनिंद्य सरकार को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच शुरू हो गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in