पार्षद संतोष पाठक ने डलहौसी इलाके में सफाई का मुद्दा उठाया

वार्ड 45 में हेरिटेज इमारतों के अलावा कई बड़े कार्यालय हैं
पार्षद संतोष पाठक ने डलहौसी इलाके में सफाई का मुद्दा उठाया
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 45 की सफाई व्यवस्था को लेकर स्थानीय पार्षद संतोष कुमार पाठक ने शुक्रवार को मासिक अधिवेशन के दौरान गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वार्ड में खासकर डलहौसी इलाके में कई हेरिटेज इमारतें, सरकारी–निजी संस्थानों के मुख्य व क्षेत्रीय कार्यालय स्थित हैं। रोजाना हजारों की संख्या में लोग आते हैं, ऐसे में वार्ड की सफाई एक बड़ी चुनौती है। हालांकि, कंजरवेंसी विभाग के मजदूरों की संख्या लगातार घटती जा रही है जिससे सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में उन्होंने इस समस्या को लेकर ठोस कचरा प्रबंधन विभाग के चीफ म्यूनिसिपल इंजीनियर, एमएमआईसी और मेयर को पत्र भी लिखा, लेकिन अब तक समाधान नहीं निकला। उनके प्रश्न के जवाब में ठोस कचरा प्रबंधन के मेयर परिषद सदस्य देवव्रत मजुमदार ने बताया कि वर्तमान में वार्ड 45 में कुल 115 सफाई कर्मी वार्ड की सफाई के लिए सक्रिय हैं। इनमें 83 स्थायी सफाईकर्मी, 17 कैजुअल श्रमिक, 10 संविदा कर्मी और 5 सिग्रेगेशन कर्मचारी कार्य में लगे हैं। इसके अलावा 50 मजदूर 100 दिन रोजगार योजना के तहत काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 20 वर्षों में कंजरवेंसी विभाग की कार्यप्रणाली में बड़ा बदलाव आया है। ओपन मैनहोल और नालों का सफाई कार्य कम हो गया है और हर वार्ड में बैटरी-चालित गाड़ियों से कचरा इकट्ठा किया जा रहा है। गार्बेज कलेक्शन में यांत्रिक उपकरणों का उपयोग बढ़ा है और काम्प्रैक्टर स्टेशनों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि कार्यबल तुलनात्मक रूप से पर्याप्त है, फिर भी यदि सफाई कार्य सही तरीके से नहीं हो रहा, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in