पार्षद ने निकासी समस्याओं को लेकर नगरपालिका घेराव की दी चेतावनी

पार्षद ने निकासी समस्याओं को लेकर नगरपालिका घेराव की दी चेतावनी

आरोप : वार्ड नंबर 20 में सफाई का काम नहीं कराया जा रहा
Published on

हुगली : जिले में जल निकासी की समस्या अक्सर देखने को मिलती है। ऐसे में वैद्यवाटी नगरपालिका के तृणमूल पार्षद हरिपद पाल ने आरोप लगाया है कि वार्ड नंबर 20 में साफ सफाई का काम नहीं कराया जा रहा है। इस दौरान पार्षद ने काम नहीं होने पर नगर पालिका घेराव की चेतावनी तक दे दी है। पार्षद ने नाराजगी जताते हुए बताया कि उनके वॉर्ड में सड़क, जल निकासी और पेयजल पाइपलाइन के कार्यों में समस्या को लेकर नगरपालिका चेयरमैन और स्थानीय विधायक को पत्र भेजा जा चुका है। उनका आरोप है कि इलाके में सड़कें बदहाल हैं, पाइपलाइन बीच सड़क से गुजर रही है, जिससे हल्की बारिश में भी जलजमाव की स्थिति पैदा हो जाती है। इस समस्या को लेकर उन्होंने कई बार चेयरमैन को अवगत कराया, लेकिन अब तक उसका समाधान नहीं हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर जल्द काम शुरू नहीं हुआ तो नगरपालिका का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

चेयरमैन ने यह कहा

चेयरमैन पिंटू महतो ने कहा कि जो पार्षद खुद अपने वार्ड में नहीं रहते, वे घेराव की बात कर रहे हैं। वे खुद वार्ड में समय नहीं देते। उनके आरोप का कोई आधार नहीं है। उन्होंने बताया कि पालिका के 23 वार्ड में विकास कार्य चल रहा है। वे घेराव की बात कर रहे, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।

यह कहना है स्थानीय विधायक का

स्थानीय विधायक अरिंदम गुइन ने कहा कि यह नया पार्षद है, इसे प्रशासनिक कामकाज का अनुभव कम है। पहले कार्यों की जानकारी लेनी चाहिए और समझ कर फिर उचित कदम उठाया जाना चाहिए। तृणमूल शासित नगरपालिका में आंतरिक मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं, इसका असर सीधे स्थानीय लोगों पर पड़ रहा है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in