देश में कोरोना के सक्रिय मामले 7000 पार, 74 मौतें

प्रधानमंत्री से मिलने वाले मंत्रियों को कराना होगा आरटी-पीसीआर टेस्ट
corona_virus
Published on

नयी दिल्ली : देश में कोरोनावायरस के केसों और मौतों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले सभी मंत्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया गया है। देशभर में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 7121 पहुंच गयी है। पिछले 24 घंटे में 300 से ज्यादा नये मामले सामने आये हैं। केरल में सबसे ज्यादा 2223 मामले हैं। इसके बाद गुजरात में 1223, दिल्ली में 757 और पश्चिम बंगाल में 747 उपचाराधीन मरीज हैं।

पिछले 24 घंटे में 6 लोगों ने जान गंवाई

मीडिया रिपोर्ट में सरकारी सूत्रों के हवाले से प्रधानमंत्री से मिलने वाले सभी मंत्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य किये जाने की जानकारी सामने आयी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के नये वैरिएंट से 74 मौतें हुई हैं। मंगलवार को 6 लोगों ने जान गंवाई। इनमें केरल में 3, कर्नाटक में 2 और महाराष्ट्र में एक मौत हुई है। पिछले 10 दिन में 3000 नये मामले सामने आये हैं, वहीं 40 मरीजों की मौत हुई है। हर दिन 350 से ज्यादा नये मामले दर्ज हो रहे हैं। केरल के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना का नया वैरिएंट बुजुर्गों और दूसरी बीमारियों वाले मरीजों के लिए ज्यादा खतरनाक है। राज्य के सभी अस्पतालों को सर्दी, खांसी और सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों का कोविड टेस्ट करने का निर्देश दिया है।

मणिपुर में सामने आया कोरोना संक्रमण का पहला मामला

इंफाल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मणिपुर में 23 वर्षीय एक युवती के कोविड-19 से संक्रमित होने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। मणिपुर स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ. चाम्बो गोनमेई ने संवाददाताओं को बताया कि युवती बिष्णुपुर जिले की रहने वाली है और उसमें कोविड जैसे लक्षण दिखाई दिये हैं। उन्होंने बताया कि इंफाल के एक निजी क्लिनिक में उसके नमूनों की जांच की गयी और नतीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई स्वास्थ्य सेवा निदेशक ने बताया कि जांच पांच जून को की गयी थी और संक्रमण की पुष्टि सोमवार को हुई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in