नयी दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट 27 राज्यों तक फैल चुका है और लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4302 तक पहुंच गयी है लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 300 नये मामले सामने आये। सबसे ज्यादा 108 मामले गुजरात में और 86 मामले महाराष्ट्र में आये। इस तरह देश में एक्टिव केसों की संख्या 4302 पहुंच गयी है। कोरोना 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से फैल चुका है। देश 9 राज्यों में अब तक एक भी मामला नहीं है। सबसे ज्यादा 1373 सक्रिय मामले केरल में हैं, वहीं महाराष्ट्र 510 केसों के साथ दूसरे नंबर है।
स्वास्थ्य विभाग और आयुष मंत्रालय पूरी तरह से सतर्क
केंद्रीय स्वास्थ्य और आयुष राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और आयुष मंत्रालय पूरी तरह से सतर्क हैं। सभी राज्यों के हालात पर नजर रख रहे हैं। हमने संबंधित सचिवों और मंत्रियों से बातचीत की है। उन्होंने आगे कहा कि पिछली कोविड लहरों के दौरान बने ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू बेड जैसी चीजों की समीक्षा हो चुकी है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां जारी हैं।
11 राज्यों में अब तक 44 की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोरोना के नये वैरिएंटों से देश में जनवरी से अब तक 44 मौतें हो चुकी हैं। इनमें से 37 मरीजों की मौत पिछले 5 दिन में हुई है। महाराष्ट्र में मंगलवार को 4 मरीजों ने जान गयी है। राज्य में मरने वाला की संख्या 14 पहुंच गयी है। इसके अलावा मंगलवार को दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु में भी 1-1 मौत हुई है। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना का पहला मामला सामने आया। इसके बाद राज्य सरकार ने देर रात एडवाइजरी जारी कर सभी हॉस्पिटल में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
केरल में सर्दी-जुकाम होने पर कोविड टेस्ट अनिवार्य
केरल सरकार ने नये दिशा-निर्देश के तहत सभी सरकारी और निजी हॉस्पिटल को मॉक ड्रिल कराने का आदेश दिया है। इस दौरान कोरोना से बचाव के तरीकों को बताया जायेगा। साथ ही सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार जैसे लक्षण वाले मरीजों का कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। अस्पताल में मास्क लगाने के बाद ही आने दिया जायेगा।