Corona Cases in India : 3700 के पार पहुंचे एक्टिव केस

अब तक 28 लोगों की मौत
Corona Cases in India : 3700 के पार पहुंचे एक्टिव केस
Published on

नई दिल्ली - देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 3700 से अधिक हो गई है। अब तक कुल 3758 केस दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले केरल में सामने आए हैं, जहां संक्रमितों की संख्या 1400 के करीब पहुंच चुकी है।

48 घंटों में मिले 1000 से ज्यादा मामले

केरल के बाद कोरोना के सबसे ज्यादा सक्रिय मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 485 केस दर्ज हैं, जबकि दिल्ली में 436 एक्टिव केस सामने आए हैं। पिछले 48 घंटों में देशभर में 1000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से अब तक कुल 28 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को बेंगलुरु में 63 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई, जिन्हें दोनों डोज़ और बूस्टर वैक्सीन लग चुकी थी। इसी तरह दिल्ली में भी 60 साल के एक बुजुर्ग की जान गई है। केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 7-7 मौतें दर्ज की गई हैं।

कर्नाटक सरकार की एडवाइजरी

कर्नाटक सरकार ने शनिवार को एडवाइजरी जारी कर लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहने और मास्क लगाने की अपील की है। इसके साथ ही, बुखार, खांसी और सीने में दर्द या सांस लेने में दिक्कत होने पर तुरंत जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

मिजोरम में 7 महीने बाद मिला कोरोना मरीज

मिजोरम में करीब सात महीने बाद फिर से कोविड का एक नया मामला सामने आया है। शुक्रवार को दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले राज्य में आखिरी कोविड केस लगभग सात महीने पहले दर्ज किया गया था। संक्रमित मरीजों का इलाज आइजोल के नजदीक फल्कोन स्थित जोरम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (ZMCH) में किया जा रहा है। राज्य के इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (IDSP) ने लोगों से घबराने की बजाय सतर्क रहने की अपील की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in