कूचबिहार एम जे एन मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पुराने भवन में कैंसर हब बनाने का प्रस्ताव

कूचबिहार एम जे एन मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पुराने भवन में कैंसर हब बनाने का प्रस्ताव
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कूचबिहार : उत्तर बंगाल के लोगों की सुविधा के लिए कूचबिहार एम जे एन मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पुराने भवन में कैंसर हब का निर्माण करने का प्रस्ताव पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग की स्टैंडिंग कमेटी देगी। कूचबिहार में मंगलवार को हुई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में यह प्रस्ताव सामने लाया गया। कूचबिहार जिला अधिकारी दफ्तर के कॉन्फ्रेंस रूम में स्वास्थ्य विभाग स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ निर्मल मांझी की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में इस कमेटी के सदस्य डॉक्टर प्रदीप वर्मा, डॉक्टर खगेन्द्र नाथ महतो, डॉ राणा चटर्जी के अलावा विधायक सुमन राय गौरी शंकर के साथ कूचबिहार जिला अधिकारी अरविंद कुमारा मीणा, पुलिस अधीक्षक द्युतिमान भट्टाचार्य, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल आदि उपस्थित थे। वही स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष निर्मल माझी ने कहा कि राज्य सरकार कैंसर रोगियों के लिए हजारों करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। इस बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि यहां यानी कूचबिहार में जो मेडिकल कॉलेज की कुल 25 एकड़ जमीन है जहां बिल्डिंग निर्माण भी हो चुका है, लेकिन महाराजाओं के बनाए गए पुराने भवन में एक कैंसर हब बनाने का प्रस्ताव दिया गया है जिससे पूरे उत्तर बंगाल के लोगों को लाभ होगा। वहां हर तरह का इलाज मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक ट्रॉमा सेंटर बनाये जाने को लेकर भी बैठक में प्रस्ताव पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि इन प्रस्तावों को विधानसभा में मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा। इउम्मीद है कि यह प्रस्ताव पारित हो जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यहां के अस्पताल में परिसेवा काफी अच्छी चल रही है। बच्चों की मृत्यु दर भी कम हुई है। अस्पताल के डॉक्टर से लेकर नर्स अच्छी तरह से ड्यूटी कर रहे हैं। वहीं आर जी कर की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिले के चांगड़ाबांधा और मरूगंज के मुरादाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होने पर भी यहां पर परिसेवा काफी अच्छी है । काफी संख्या मरीज यहां पर आ रहे हैं । इन दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बेड की संख्या बढ़कर 30 करने का प्रस्ताव पेश किया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in