सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को लेकर बवाल

ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को लेकर बवाल
Published on

मुंबई : हाल ही में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को लेकर बवाल शुरू हो गया है। फिल्म पर ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लग रहा है। दरअसल फिल्म के एक सीन को लेकर यह विवाद खड़ा हो रहा है। एक खास सीन के चलते पूरे भारत में ईसाईयों ने अब फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है, और उन्होंने मांगें पूरी न होने पर फिल्म के कलाकारों और क्रू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। फिल्म के एक सीन में रणदीप हुड्डा को चर्च के अंदर दिखाया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ईसाई समुदाय ने उस सीन पर आपत्ति जताई है। इसमें रणदीप का किरदार चर्च के अंदर, क्रूस के ठीक नीचे खड़ा हुआ दिखाई देता है, जबकि लोग प्रार्थना कर रहे होते हैं। कथित तौर पर इस सीन में धमकी और गुंडागर्दी दिखाया गया है। यह सीन ईसाई समुदाय के लोगों को पसंद नहीं आया। समुदाय के प्रतिनिधियों ने कथित तौर पर कहा है कि यह सीन उनकी आस्था को जानबूझकर अपमानित करने और चर्च की पवित्रता का अनादर करता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह दृश्य समुदाय के लोगों को नकारात्मक रूप में दिखा सकता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in