
हुगली : हुगली पीएचई विभाग के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के कार्यालय के सामने जल जीवन मिशन से जुड़े ठेकेदारों ने हड़ताल कर दी। राज्य के जनस्वास्थ्य एवं तकनीकी विभाग की ओर से निगरानी होती है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2021- 2022 में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर-घर पाइपलाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाने की जिम्मेदारी जिन ठेकेदारों को दी गई थी, अब वही ठेकेदार हड़ताल पर चले गए हैं। करोड़ों रुपये की बकाया रकम नहीं मिलने के कारण ठेकेदारों ने काम रोकने का ऐलान किया है जिससे पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। राज्यभर में लगभग 7 हजार ठेकेदार इस परियोजना से जुड़े हुए हैं। ठेकेदारों का आरोप है कि शुरुआत में भुगतान नियमित रूप से होता था, लेकिन 2023 की पूजा के बाद से किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं मिला है। केवल हुगली जिले में ही लगभग 250 करोड़ रुपये की रकम बकाया है। ठेकेदारों ने बताया कि उन्होंने बैंक से ऋण लेकर और यहां तक कि अपनी जमीन-जायदाद गिरवी रखकर भी यह कार्य जारी रखा, लेकिन सरकारी भुगतान नहीं मिलने से अब काम की गति धीमी हो गई है और कई जगहों पर कार्य पूरी तरह से रुक गया है। वे अगले सप्ताह मंत्री के कार्यालय में एक ज्ञापन देने की भी योजना बना रहे हैं। सिर्फ ठेकेदार ही नहीं, इस परियोजना से जुड़े कई कर्मचारियों को भी महीनों से वेतन नहीं मिला है। इस परिस्थिति में ठेकेदार और कर्मियों ने राज्य सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने और बकाया भुगतान करने की मांग की है।