भांगड़ तृणमूल नेता हत्याकांड में 'सुपारी किलर' गिरफ्तार

सांके‌तिक फोटो
सांके‌तिक फोटो
Published on

दक्षिण 24 परगना : भांगड़ के विजयगंज बाजार में तृणमूल नेता रज्जाक खान की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक और अभियुक्त 'सुपारी किलर' को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम जाकिरउद्दीन गाजी उर्फ जाकिर मोल्ला है। वह भांगड़ के चंदनेश्वर थाना अंतर्गत माधवपुर के नारायणपुर इलाके का रहने वाला है। पुलिस अभियुक्त को उत्तर काशीपुर थाने के नंगला पालपुर इलाके के एक मछली बाजार से पकड़ा है। वह दो डकैती के मामले में जेल में 14 साल की सजा काट चुका है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्त ने पुलिस के सामने तृणमूल नेता को गोली मारने के बाद धारदार हथियार से हमला करने की बात कबूल की है। बता दें कि पिछले गुरुवार को शौकत मोल्ला के करीबी तृणमूल नेता रज्जाक खान की उनके घर के पास 'हत्या' कर दी गयी थी। इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में काफी हलचल मचा दी थी। कुख्यात व्यक्ति के पास से एक पाइप गन और एक धारदार चाकू बरामद किया गया है। शुरुआत में पता चला है कि इस कुख्यात व्यक्ति को तृणमूल नेता की हत्या के लिए सुपारी दी गयी थी। लेकिन किसने उसे इसके लिए सुपारी दी थी, पुलिस यह जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है। तृणमूल नेता की हत्या के मामले में इससे पहले कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in