लगातार बारिश से खेत हुए जलमग्न, किसान चिंतित

डकैतिया खाल की मरम्मत की मांग कर रहे हैं किसान
लगातार बारिश से खेत हुए जलमग्न, किसान चिंतित
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

हुगली : हो रही लगातार बारिश और डीवीसी द्वारा छोड़े गए अतिरिक्त पानी ने हुगलाी के किसानों को संकट में डाल दिया है। जिले के हरिपाल ब्लॉक की काफी कृषि भूमि जलमग्न हो गई है। अमन धान की फसल के मौसम में जब किसान बीघा-बीघा खेत तैयार कर चुके थे, उसी वक्त खेत में पानी भर जाने के कारण धान की नर्सरी और नई रोपाई पूरी तरह बर्बाद हो गई है। हरिपाल ब्लॉक की डकैतिया खाल डीवीसी से जुड़ी है और उसी से डीवीसी का छोड़ा गया पानी गुजरता है। आम दिनों में शांत रहने वाली यह खाल अब नदी जैसी बह रही है। भारी बारिश के कारण खाल का जलस्तर इतना बढ़ गया कि उसका पानी खेतों में घुस गया है, जिससे सहदेब, द्वारहाटा और कैकालाग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले कलुबाटी, कनकपुर, पार्वतीपुर, भगवतीपुर, खजुरिया और कृष्ण बल्लभबाटी सहित कई गांवों के खेतों में लगी फसल डूब गई है। ब्लॉक प्रशासन के अनुसार हरिपाल ब्लॉक की 10,000 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि जलमग्न हो गई है। किसानों को प्रति बीघा खेत तैयार करने में 4 से 5 हजार रुपये का खर्च आया था, जो अब पानी में बह गया। किसान डकैतिया खाल की मरम्मत और समय पर सफाई के साथ मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in