
हुगली : नये भवन के निर्माण से ट्रैफिक नियंत्रण और तेज गति से संभव होगा। डीजीपी राजीव कुमार ने डानकुनी एफसीआई मोड़ के निकट नवनिर्मित ट्रैफिक गार्ड के नये भवन का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही। इसके अलावा डीजीपी ने ट्रैफिक एसीपी विभाग के दो कार्यालयों का भी उद्घाटन किया। आगे उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग सड़क पर रहते हैं, आपका व्यवहार ही पुलिस का परिचय है। आप लोगों से अच्छा बर्ताव करें ताकि लोग पुलिस की सराहना करें। मौके पर डीजीपी ने ट्रैफिक अधिकारी और कर्मियों को सम्मानित करते हुए ट्रैफिक गार्ड विभाग के काम की प्रशंसा की। मौके पर राज्य पुलिस की ओर से एक्सीडेंट रिस्पॉन्स टीम को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस उद्घाटन समारोह में आईजीपी गौरव शर्मा, हावड़ा पुलिस कमिश्नर प्रवीण त्रिपाठी, चंदननगर पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी, हुगली ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन, डीसी मुख्यालय इशानी पाल, डीसी चंदननगर अलकनंदा भवाल, डीसी श्रीरामपुर अर्णव विश्वास सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।