कोलकाता से चीन के लिए फिर शुरू हो सकती है सीधी उड़ान

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बैठक के बाद बढ़ी उम्मीद
कोलकाता से चीन के लिए फिर शुरू हो सकती है सीधी उड़ान
Published on

कोलकाता: क्या एक बार फिर कोलकाता से चीन के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होने वाली है? पिछले मंगलवार रात को चीनी सरकार के निमंत्रण पर कोलकाता से 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चीन के विभिन्न शहरों के लिए रवाना हुए, लेकिन उन्हें भी बैंकॉक होकर ही चीन पहुंचना पड़ा। चीनी अधिकारियों का मानना है कि अगर कोलकाता से सीधी उड़ान शुरू होती है, तो भारत और चीन के बीच आवाजाही अधिक सरल और तेज हो जाएगी।

दोनों देशों के बीच हुई प्रारंभिक बातचीत

हाल ही में दिल्ली में भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री और चीन के उप-विदेश मंत्री सुन वेइडोंग की बैठक में दोनों देशों ने इस मुद्दे पर सहमति जताई। कोलकाता स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास के डिप्टी कौंसुल जनरल चांग जिओंग ने कहा कि वे न केवल दिल्ली, बल्कि कोलकाता से भी सीधी उड़ान शुरू होने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के छात्रों, व्यापारियों, कलाकारों, पर्यटकों और शिक्षाविदों के लिए यात्रा सुगम हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार, पहले चरण में दिल्ली से बीजिंग के बीच उड़ान सेवा शुरू हो सकती है और बाद में कोलकाता सहित अन्य भारतीय शहरों से भी चीन के लिए सीधी उड़ानें शुरू की जा सकती हैं। कोविड-19 महामारी से पहले कोलकाता से चीन के कुनमिंग शहर की सीधी उड़ान महज ढाई घंटे में पहुँचती थी, लेकिन अब यात्रियों को अन्य देशों के रास्ते चीन जाना पड़ता है, जिससे समय और खर्च दोनों बढ़ जाते हैं। चीनी दूतावास के अनुसार, उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह समस्या जल्द ही सुलझ जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in